ENG vs IND 2nd Test: इंग्लैंड टूर पर कप्तान बनकर गए शुभमन गिल अलग ही रंग में हैं. उनका बल्ला रनों की बारिश कर रहा है. सबसे पहले लीड्स टेस्ट में उन्होंने शतक बनाया. फिर दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 269 रन कूटे. अब इसी मुकाबले की दूसरी पारी में भी वो शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. गिल अभी 80 रनों पर खेल रहे हैं और उन्होंने इस पारी के दम पर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का एक 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया.
एजबेस्टन टेस्ट में गिल का जलवा है. इस टेस्ट की दोनों पारियों में बढ़िया बैटिंग करके शुभमन गिल ने दोनों पारियों को मिलाकर नाबाद 346 रन बना लिए हैं. ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, क्योंकि गिल 80 रनों पर नाबाद हैं. 346 रनों के साथ उन्होंने सुनील गावस्कर द्वारा 1971 में बनाया गया 344 रनों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. गिल अब भारत के लिए किसी एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
Most runs for India in a men’s Test match:
𝟯𝟰𝟲* – 𝗦𝗵𝘂𝗯𝗺𝗮𝗻 𝗚𝗶𝗹𝗹 𝘃𝘀 𝗘𝗡𝗚, 𝟮𝟬𝟮𝟱
344 – Sunil Gavaskar vs WI, 1971
340 – VVS Laxman vs AUS, 2001
330 – Sourav Ganguly vs PAK, 2007
319 – Virender Sehwag vs SA, 2008 pic.twitter.com/CpDGWW1z30---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 5, 2025
टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर
𝟯𝟰𝟲* शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 𝟮𝟬𝟮𝟱
344 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1971
340 – वीवीएस लक्ष्मण बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2001
330 – सौरव गांगुली बनाम पाकिस्तान, 2007
319 – वीरेंद्र सहवाग बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2008
पहली पारी में गिल ने क्या किया था?
एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेली थी. उन्होंने 269 रन बनाए थे. यह बतौर कप्तान किसी भी टेस्ट में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी है. उन्होंने इस पारी के दम पर सभी दिग्गजों को पछाड़ दिया था. इंग्लैंड में उन्होंने सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने किया था. उस पारी में गिल ने 387 बॉल पर 30 चौके और 3 छक्के लगाए थे.
🚨 SHUBMAN GILL COMPLETED 500 RUNS IN THIS SERIES 🚨
– We have 6 more Innings Left in the series. 🤞 pic.twitter.com/9ZprGFI6KK
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 5, 2025
मैच का लेखा जोखा…
शुभमन गिल की 269 रनों की पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे. फिर इंग्लैंड को 407 रनों पर समेट दिया. आज खेल का चौथा दिन है. टीम इंडिया दूसरी पारी में बैटिंग करके इंग्लैंड के सामने बड़ा टारगेट रखने में जुटी है. अब तक भारत ने 445 रनों की लीड हासिल कर ली है. शुभमन गिल 80 जबकि रवींद्र जडेजा 6 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत 550 प्लस रनों का टारगेट देने के मूड में दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: दो भाई दोनों तबाही…पहले वैभव, फिर उनके दोस्त ने ठोका तूफानी शतक, छक्कों से उड़ा डाले इंग्लैंड के होश