---विज्ञापन---

क्रिकेट

16 चौके 3 छक्के, डबल सेंचुरी से सिर्फ 3 कदम दूर रह गया ये भारतीय, रन आउट ने तोड़ दिया दिल

Duleep Trophy 2025, N Jagadeesan Missed Double Century: दलीप ट्रॉफी 2025 में एन जगदीसन डबल सेंचुरी पूरी करने से चूक गए. 3 रन पहले ही रन आउट हुए इस खिलाड़ी को निराश होकर वापस लौटना पड़ा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 5, 2025 14:12
N Jagadeesan
N Jagadeesan

Duleep Trophy 2025, N Jagadeesan Missed Double Century: क्रिकेट में जब कोई बल्लेबाज शतक के करीब आकर आउट होता है तो यह उसके लिए दिल टूटने वाला मोमेंट होता है. दुख तब और ज्यादा होता है जब सेंचुरी की लाइन छूने में कुछेक रन ही चाहिए हों, लेकिन जरा सोचिए कोई बल्लेबाज 197 रनों पर बैटिंग कर रहा हो और वो Run out हो जाए तो उस पर क्या बीतेगी? कुछ ऐसा ही दलीप ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में एक स्टार बैटर के साथ हो गया. यह मुकाबला बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में खेला जा रहा है, जिसमें नॉर्थ जोन और साउथ जोन की टीमें आमने-सामने हैं.

इस मुकाबले में साउथ जोन के स्टार ओपनर एन जगदीसन ने पहली इनिंग में शानदार पारी खेली, लेकिन वो डबल सेंचुरी करने से चूक गए. उन्हें 3 रन चाहिए थे, लेकिन इससे पहले ही रन आउट ने उनका दिल तोड़ दिया है. भले ही जनगदीसन दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए हों, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है. जगदीसन उस वक्त आउट हुए जब टीम का स्कोर 285 हो गया था.

---विज्ञापन---

16 चौके और 2 छक्के भी उड़ाए

एन जगदीसन ने साउथ जोन के लिए पहले दिन 184 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया था. फिर दूसरे दिन इस पारी को जारी रखा और 262 बॉल पर 159 रन पूरे किए. वो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे. जब 197 रन पर पहुंचे तो रन आउट हो गए. उन्होंने अपनी 197 रनों की पारी में कुल 352 गेंद खेलीं. इस दौरान 16 चौके और 2 छक्के भी उड़ाए.

---विज्ञापन---

इग्लैंड टूर पर टीम इंडिया में मिली थी जगह

ये वही नारायण जगदीसन हैं, जो तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उनके फर्स्ट क्लास करियर का यह 11वां शतक रहा. इस खिलाड़ी को पिछले दिनों टीम इंडिया में भी मौका मिला था. टीम इंडिया इंग्लैंड टूर पर थी. चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत चोटिल होकर 5वें टेस्ट से बाहर हो गए थे. इसलिए एन जगदीसन को स्क्वाड में एंट्री मिली थी, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पाया था. अभी उन्हें डेब्यू का इंतजार है.

मैच का लेखा जोखा

अगर मुकाबले में दूसरे दिन का खेल चल रहा है. खबर लिखे जाने तक साउथ जोन की टीम पहले पारी में 6 विकेट खोकर 432 रन बना चुकी है. सलमान निजार 23 जबकि तनय त्यागराजन 5 रनों पर नाबाद हैं. ओपनर तन्मय अग्रवाल ने 43 जबकि उनके साथी एन जगदीसन ने 197 रनों का योगदान दिया. देवदत्त पडिक्कल ने 57 जबकि रिकी भुई ने 54 रनों की पारी खेली. वहीं नॉर्थ जोन के लिए निशांत सिंधू अब तक 3 विकेट ले चुके हैं, जबकि अंशुल कंबोज को 2 विकेट मिले हैं. 

ये भी पढ़ें: Jemimah Rodrigues: 24वां जन्मदिन मना रही ये भारतीय क्रिकेटर, सचिन को मानती है अपना आइडल

Asia Cup से पहले पाकिस्तान की फाइनल में एंट्री, इस टीम से होगी खिताबी जंग

First published on: Sep 05, 2025 02:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.