Dewald Brevis: इंडियन प्रीमियर लीग ने जिन-जिन खिलाड़ियों की किस्मत बदली उनमें साउथ अफ्रीका के फ्यूचर स्टार कहे जाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस भी हैं, जिन्हें फैंस और साथी खिलाड़ी प्यार से बेबी एबी कहते हैं, क्योंकि उनमें साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स की झलक दिखती है. खेलने का अंदाज काफी मिलता है. डेवाल्ड आईपीएल में सबसे पहले मुंबई से जुड़े, लेकिन उन्हें असली पहचान चेन्नई सुपर किंग्स में जाकर मिली है. ये वही टीम है, जिसके बारे में कहा जाता है कि जो भी यहां आया उसकी किस्मत चमक गई. मतलब क्रिकेट करियर पटरी पर लौट आता है.
चेन्नई की टीम खासकर डेवाल्ड के लिए बेहद लकी रही. इस टीम के लिए आईपीएल 2025 में बीच सीजन में आकर डेब्यू किया और तूफानी बैटिंग से सबका दिल जीत ले गए. धोनी की कप्तानी में बेबी एबी ने बेखौफ अंदाज में बैटिंग की थी. अब इस खिलाड़ी ने दिग्गज धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आखिर कैसे धोनी ने उन्हें प्रभावित किया और वो कौन सी चीज है, जो धोनी को खास बनाती है.
Dewald Brevis said, "MS Dhoni is very humble, it stood out to me the way he is as a person. He has time for the players, people and his door is always open. Only time it's closed, when he is sleeping (smiles)". (ABD YT). pic.twitter.com/UgnjXCw0RM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 4, 2025
धोनी की इस अदा फर फिदा हो गए बेबी एबी
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के साथ डेवाल्ड ब्रेविस ने YT पर खास बातचीत की और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.डेवाल्ड ब्रेविस को एमएस धोनी की विनम्रता ने बहुत प्रभावित किया. उन्हें ये भी बात बेहद अच्छी लगी कि धोनी हर एक खिलाड़ी से पर्सनली मिलते हैं और बात करते हैं. उनका दरवाजा हर किसी के लिए खुला रहता है.
धोनी की तारीफ में ब्रेविस ने क्या कहा?
डेवाल्ड ब्रेविस ने धोनी की तारीफ में कहा ‘उनकी विनम्रता, एक व्यक्ति के रूप में उनके व्यक्तित्व ने मुझे बहुत प्रभावित किया. खिलाड़ियों और लोगों के लिए उनके पास जो समय है, वह मेरे लिए बहुत खास है और उनका दरवाजा हमेशा सभी के लिए खुला रहता है. बस जब वह सो रहे होते हैं, तब दरवाजा बंद होता है. बाकी टाइम वो बस वहीं बैठे रहते हैं अपने शौक के बारे में बात करते हैं, क्रिकेट देखते हैं, यह बहुत खास है.’
डेवाल्ड को पसंद आया भारत का ये शहर
जब डेवाल्ड ब्रेविस से पूछा गया कि क्रिकेट खेलने के लिहाज भारत का कौन सा शहर आपको सबसे पंसद है? इस सवाल पर ब्रेविस ने कहा ‘मैं बता नहीं सकता कि चेपॉक में बल्लेबाजी करते हुए कैसा महसूस हुआ, यह अविश्वसनीय था, चेन्नई मेरे लिए खास है, वहां समुद्र तट भी हैं, मुझे अगले साल सर्फिंग जरूर आजमानी चाहिए.’
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने क्या किया था?
डेवाल्ड ब्रेविस ने आईपीएल में वैसे तो 2022 में कदम रखा था. जब उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा वो 2024 तक वहां रहे, लेकिन प्रदर्शन कुछ खास हीं रहा. जैसे ही ये युवा खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स में आया तो 2025 के सीजन में उन्होंने बल्ले से तबाही मचा दी. ब्रेविस को 6 मैच खेलने को मिले थ और उन्होंने 37.50 की औसत से 225 रन कूट डाले थे. उनके बल्ले से 2 फिफ्टी निकली थीं. पूरे आईपीएल करियर में ये खिलाड़ी 16 मैच खेल चुका है, जिनमें 28.43 की औसत से 455 रन किए हैं.
BCCI की AGM का काउंटडाउन शुरू, बोर्ड अध्यक्ष समेत IPL को भी नया चेयरमैन मिलना तय










