Kieron Pollard: कायरन पोलार्ड भले ही 38 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनके बल्ले की धार कम नहीं हुई. इंटरनेशनल और आईपीएल से संन्यास ले चुका ये खिलाड़ी टी20 लीग्स में अभी भी जलवा दिखा रहा है. कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में तो पोलार्ड ने कमाल कर दिया. त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए ये दिग्गज पूरे सीजन छाया रहा. बात चाहे बल्ले से छक्के बरसाने की हो, गेंद से विकेट निकालने की या या फिर फील्डिंग में दम दिखाने की. पोलार्ड तीनों मोर्चों पर खरा उतरे. फाइनल में उन्होंने 12 गेंदों पर 3 छक्के लगाकर 21 रन किए और 4 कैच लपके. यह सीजन उनके लिए कभी ना भूलने वाला रहा, इसके पीछे उनके 2 महारिकॉर्ड हैं, जिनके दम पर पोलार्ड टी20 के सबसे बड़े मैच विनर बन गए हैं.
सबसे पहले बात करते हैं फाइनल की और उसके बाद पोलार्ड के रिकॉर्ड की. तो 22 सितंबर 2025 को खेले CPL 2025 का फाइनल हुआ, जिसमें त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को 3 विकेट से हराकर 5वीं बार ट्रॉफी जीती. पोलार्ड की टीम को 134 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उनकी टीम ने 18 ओवर में हासिल कर लिया. इस खिताबी जीत के साथ ही पोलार्ड ने इतिहास रच डाला. उन्हें पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए Player of the Tournament चुना गया. उन्होंने बल्ले और फील्डिंग दोनों में कमाल किया और एक बार फिर अपनी टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई.
Safe hands 👐
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 22, 2025
Kieron Pollard becomes the first to 400 catches in T20s pic.twitter.com/BWQkdSiUUH
400 कैच पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी
फाइनल में पोलार्ड ने 4 कैच लेकर एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसका क्रिकेटर सपना देखते हैं. CPL 2025 के फाइनल में चार कैच लेकर उन्होंने टी20 क्रिकेट में 400 कैच पूरे किए. वो इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वेस्टइंडीज का ये दिग्गज ऑलराउंडर फील्डिंग में पोलार्ड हमेशा से ही बेमिसाल रहा है.
सबसे ज्यादा T20 ट्रॉफियां
पोलार्ड ने CPL 2025 की जीत के साथ ही एक और अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी बन गए. यह उनका 18वां T20 खिताब था. उन्होंने अपने ही हमवतन और दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (17 खिताब) को पीछे छोड़ दिया.
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले खिलाड़ी
- कायरन पोलार्ड- 18*
- ड्वेन ब्रावो- 17
- शोएब मलिक- 16
- सुनील नरेन- 12
- आंद्रे रसेल -11
पोलार्ड का टी20 करियर है बेहद शानदार
करीब दो दशकों से पोलार्ड T20 क्रिकेट में छाए हुए हैं. उन्होंने IPL से लेकर CPL, BBL से लेकर ILT20 तक लगभग हर प्रमुख लीग में खेला और ट्राफियां जीतीं. आंकड़े बताते हैं कि पोलार्ड ने अपने करियर के 720 टी20 मैचों में 14237 रन बनाए. जिसमें 966 छक्के, 885 चौके शामिल हैं. उनके बल्ले से एक शतक और 66 फिफ्टी निकलीं. कुल 333 विकेट भी निकाले. ये आंकड़े बताते हैं कि पोलार्ड क्यों T20 के बादशाह हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया से फिर होगा मैच! हार के बाद भी फाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, करने होंगे ये 2 काम