---विज्ञापन---

क्रिकेट

Chinnaswamy Stampede: ‘जादूगर या भगवान नहीं पुलिस, चिन्नास्वामी में हुई भगदड़ के लिए RCB जिम्मेदार’

Chinnaswamy Stampede RCB: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ के लिए आरसीबी को जिम्मेदार ठहराया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 1, 2025 18:02
Chinnaswamy Stampede

Chinnaswamy Stampede RCB: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ के लिए आरसीबी को जिम्मेदार ठहराया गया है। सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) का कहना है कि पुलिस कोई जादूगर या भगवान नहीं है। CAT ने कहा कि आरसीबी ने विजय यात्रा का ऐलान करने को लेकर पुलिस से परमिशन नहीं ली। फैसले में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जुटी 3 से 5 लाख लोगों की भीड़ के लिए आरसीबी को जिम्मेदार बताया गया है। बता दें की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल का सूखा खत्म करते हुए पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

---विज्ञापन---

इस जीत को फैन्स के साथ सेलिब्रेट करने की खातिर आरसीबी ने चिन्नास्वामी में एक इवेंट का आयोजन किया था। आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विजय यात्रा निकालने का भी ऐलान कर दिया था। हालांकि, स्टेडियम के बाहर भारी तादाद में फैन्स के पहुंचने के बाद भगदड़ मच गई थी, जिसके चलते 11 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

‘भगदड़ के लिए आरसीबी जिम्मेदार’

चिन्नास्वामी के मैदान पर 11 लोगों की जान का कसूरवार आरसीबी को ठहराया गया है। सीएटी ने अपने फैसले में कहा कि आरसीबी ने सही समय पर पुलिस को सूचना नहीं दी, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रिब्यूनल की बेंगलुरु बेंच ने अपने फैसले में कहा, “पहली नजर में यह देखकर लग रहा है कि तीन से पांच लोगों के एकत्रित होने की जिम्मेदार आरसीबी है। आरसीबी ने पुलिस से उचित परमिशन नहीं ली। इसके साथ ही टीम ने अचानक अपने सोशल मीडिया पर विजय यात्रा को लेकर पोस्ट कर दिया, जिसके चलते भारी तादाद में पब्लिक एकत्रित हो गई।”

सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल ने कहा कि पुलिस कोई भगवान या जादूगर नहीं है, जो अचानक से इतनी भारी तादाद में पहुंचे लोगों को मैनेज कर सके। CAT ने अपने फैसले में कहा कि अगर आरसीबी सही समय पर पुलिस को सूचना दे देती, तो यह दर्दनाक हादसा टाला जा सकता था।

First published on: Jul 01, 2025 05:51 PM

संबंधित खबरें