Chinnaswamy Stampede RCB: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ के लिए आरसीबी को जिम्मेदार ठहराया गया है। सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) का कहना है कि पुलिस कोई जादूगर या भगवान नहीं है। CAT ने कहा कि आरसीबी ने विजय यात्रा का ऐलान करने को लेकर पुलिस से परमिशन नहीं ली। फैसले में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जुटी 3 से 5 लाख लोगों की भीड़ के लिए आरसीबी को जिम्मेदार बताया गया है। बता दें की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल का सूखा खत्म करते हुए पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
Bengaluru stampede | Central Administrative Tribunal, Bangalore Bench, Bengaluru states, “Prima facie it appears that the RCB (Royal Challengers Bengaluru) is responsible for the gathering of about three to five lakh people. The RCB did not take the appropriate permission or…
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 1, 2025
इस जीत को फैन्स के साथ सेलिब्रेट करने की खातिर आरसीबी ने चिन्नास्वामी में एक इवेंट का आयोजन किया था। आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विजय यात्रा निकालने का भी ऐलान कर दिया था। हालांकि, स्टेडियम के बाहर भारी तादाद में फैन्स के पहुंचने के बाद भगदड़ मच गई थी, जिसके चलते 11 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
‘भगदड़ के लिए आरसीबी जिम्मेदार’
चिन्नास्वामी के मैदान पर 11 लोगों की जान का कसूरवार आरसीबी को ठहराया गया है। सीएटी ने अपने फैसले में कहा कि आरसीबी ने सही समय पर पुलिस को सूचना नहीं दी, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रिब्यूनल की बेंगलुरु बेंच ने अपने फैसले में कहा, “पहली नजर में यह देखकर लग रहा है कि तीन से पांच लोगों के एकत्रित होने की जिम्मेदार आरसीबी है। आरसीबी ने पुलिस से उचित परमिशन नहीं ली। इसके साथ ही टीम ने अचानक अपने सोशल मीडिया पर विजय यात्रा को लेकर पोस्ट कर दिया, जिसके चलते भारी तादाद में पब्लिक एकत्रित हो गई।”
सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल ने कहा कि पुलिस कोई भगवान या जादूगर नहीं है, जो अचानक से इतनी भारी तादाद में पहुंचे लोगों को मैनेज कर सके। CAT ने अपने फैसले में कहा कि अगर आरसीबी सही समय पर पुलिस को सूचना दे देती, तो यह दर्दनाक हादसा टाला जा सकता था।