Brett Lee picked all-time Asian T20 squad: एशिया कप 2025 के रोमांच के बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज रहे ब्रेट ली चर्चा में आए गए हैं. आप सोच रहे होंगे कि एशिया कप में तो सिर्फ एशिया की टीमें खेलती हैं, इससे कंगारू टीम का कोई वास्त नहीं है तो साप सही हैं, लेकिन ब्रेट ली इसलिए चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने एशिया के उन तमाम दिग्गजों को मिलाकर एक टी20 टीम चुनी है, जो किसी भी बड़ी टीम की धज्जियां उड़ा सकती है. जी हां, यहां हम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली द्वारा चुनी गई ऑल-टाइम टी20 एशिया टीम की बात कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने भारत के 5 खिलाड़ियों को जगह दी है.
इन 5 भारतीयों को मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया के लिए 322 मैचों में 718 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले ब्रेट ली ने ऑल-टाइम टी20 एशिया टीम में एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को रखा है. यह सभी खिलाड़ी टी20 क्रिकेट के स्टार और मैच विनर प्लेयर हैं, जिन्होंने सालों तक भारत के लिए खेला और ऐतिहासिक प्रदर्शन किए.
पाकिस्तान के यह 2 खिलाड़ी शामिल
ब्रेट ली की इस टीम में 2 पाकिस्तानी प्लेयर्स हासिर रऊफ और मोहम्मद रिजवान को रखा है. बाबर आजम का नाम नहीं हैं, जो टी20 में पाकिस्तान के टॉप रन स्कोरर भी हैं. ब्रेट ली ने भारत-पाकिस्तान के अलावा 2 प्लेयर्स यूएई से और 1-1 प्लेयर अफगानिस्तान और श्रीलंका से लिया है.
ये भी पढ़ें: हिंसक प्रदर्शन से नेपाल को बड़ा झका, छीने गए वर्ल्ड कप के मैच, काठमांडू को मिली थी बड़ी जिम्मेदारी
ऐसा है ब्रेट ली का ऑल-टाइम एशिया टी20 स्क्वाड
विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान, बाबर हयात, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, वानिंदु हसरंगा, राशिद खान, अमजद जावेद, मोहम्मद नवीद, हैरिस रउफ, जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: क्या इस वजह से खाली दिख रहे स्टेडियम? पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा