Babar Azam Rizwan: पाकिस्तान को हाल ही में वेस्टइंडीज के हाथों शर्मसार होना पड़ा। कैरेबियाई टीम के हाथों पाकिस्तान को 34 साल बाद कोई वनडे सीरीज गंवानी पड़ी। सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम सिर्फ 92 रनों पर ढेर हो गई।
सीरीज में ना तो बाबर आजम कुछ कमाल दिखा सके और ना ही कप्तन साहब यानी मोहम्मद रिजवान का बल्ला चला। इन दोनों बल्लेबाजों के लगातार फ्लॉप शो को देखते हुए पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने बाबर-रिजवान की जमकर क्लास लगाई है।
बाबर-रिजवान पर भड़के बासित
बासित अली ने गेम प्लान शो पर बातचीत करते हुए बाबर आजम और रिजवान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “यह अपने करियर के शुरुआती दौर में किए गए अच्छे प्रदर्शन का खा रहे हैं। अब इनसे सिर्फ ऐड करवा लो। यह कोच की भी नहीं सुनते हैं। बैटिंग कोच जो भी कहता है उसे यह सिर्फ सुनने का नाटक करते हैं। इन्हें कोई ऐसा चाहिए जो इनकी आंखें खोल सके। इन्हें इंजमाम, युसूफ या फिर यूनिस खान जैसे की जरूरत है।” पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि बाबर आजम को मैदान पर अपनी ईगो भूलकर उतरना चाहिए।
2 साल से शतक को तरस रहे बाबर
बाबर आजम का पसंदीदा फॉर्मेट वनडे क्रिकेट माना जाता है। हालांकि, बाबर को एकदिवसीय क्रिकेट में शतक लगाए जमाना हो गया है। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज ने 50 ओवर के फॉर्मेट में आखिरी सेंचुरी अगस्त 2023 में जड़ी थी। इसके बाद से बाबर रनों के लिए जूझते नजर आए हैं। इस साल खेले 11 मैचों में भी बाबर ने सिर्फ 30 की मामूली औसत से 334 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 78 का रहा है। वहीं, रिजवान ने भी पिछले दो साल में सिर्फ एक सेंचुरी लगाई है।