---विज्ञापन---

क्रिकेट

BAN vs IRE: 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों के लिए इस देश का दौरा करेगी आयरलैंड टीम, नोट कर लीजिए तारीख

BAN vs IRE Tour: नवंबर में आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच टी20 और टेस्ट सीरीज होगी. इसका ऐलान कर दिया गया है. दोनों सीरीज के मैच कब और कहां होंगे, ये पूरी डिटेल यहां दी गई है. हालांकि अभी दोनों टीमों का ऐलान नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही स्क्वाड भी सामने आ सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Oct 5, 2025 12:59
BAN vs IRE Tour
BAN vs IRE Tour

BAN vs IRE Tour: इन दिनों क्रिकेट मैचों की भरमार है. इस बीच फैंस के लिए एक और गुड न्यूज आई है, क्योंकि अगले महीने 2 टीमों के बीच टेस्ट और टी20 सीरीज खेली जाएगी. ये दो टीमें बांग्लादेश और आयरलैंड हैं. आयरलैंड की टीम बांग्लादेश दौर पर आ रही है, जहां पहले टेस्ट सीरीज होगी और फिर टी20 मैच खेले जाएंगे. 5 अक्टूबर को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB)ने जानकारी दी है. बोर्ड की तरफ से बताया गया कि आयरलैंड की टीम 6 नवंबर को बांग्लादेश दौरे पर पहुंचेगी. इस दौरे में 2 टेस्ट मैच और 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे.

आयरलैंड के बांग्लादेश टूर की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी. पहला टेस्ट मैच 11 नवंबर से सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 19 से 23 नवंबर तक ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में होगा. इस सीरीज में बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल सकते हैं.

टी20 सीरीज के मैच कहां होंगे?

टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें चटगांव जाएंगी, जहां तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला टी20 27 नवंबर, दूसरा 29 नवंबर और तीसरा 2 दिसंबर को होना है. ये तीनों मुकाबले बीर श्रेष्ठ शहर फ्लाइट लेफ्टिनेंट मतीउर रहमान क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. अब फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है.

---विज्ञापन---

दोनों टीमों के लिए अहम होगा ये दौरा

बांग्लादेश टीम ने आखिरी बार जून में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें उन्हें 1-0 से हार झेलनी पड़ी थी. इस समय बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ यूएई में टी20 सीरीज में 2-0 से आगे है, जबकि आयरलैंड टीम ने फरवरी में जिम्बाब्वे को टेस्ट में 63 रन से हराया था, लेकिन सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 2-0 से हार गई थी. कुल मिलाकर, यह दौरा दोनों टीमों के लिए बहुत अहम रहेगा.

ये भी पढ़ें: UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स के 3 प्लेयर्स का आईपीएल 2026 में दिख सकता है जलवा, बल्ले-गेंद से किया कमाल

Team India first ODI captain: टीम इंडिया ने किसके खिलाफ खेला था पहला वनडे, कौन बना था कप्तान?

First published on: Oct 05, 2025 12:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.