Babar Azam: 2 से 3 साल पहले पाकिस्तान टीम की पहचान भी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बन गए थे। बाबर बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे थे। जिसके कारण ही उनकी तुलना किंग विराट कोहली के साथ हो रही थी। हालांकि पिछले 2 से 3 सालों से बाबर पाकिस्तान के किंग से पनौती बनते जा रहे हैं। बल्ला पिछले 2 सालों से खामोश ही चल रहा है। बाबर आजम ने पिछले 71 पारियों में शतक नहीं जड़ा है। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने टीम की नाक कटा दी है।
बाबर आजम लगातार हो रहे हैं फेल
वेस्टइंडीज के खिलाफ बाबर आजम दूसरे वनडे मैच में जीरो के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं। इस मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के कारण पाकिस्तान को हार का सामना भी करना पड़ा। बाबर आजम ने आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में शतक नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 में बनाया था। उस समय उन्होंने 151 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद बाबर ने वनडे विश्व कप 2023 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। वेस्टइंडीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बाबर आजम का बल्ला नहीं चला था। जिसके कारण ही बाबर आजम की औसत भी लगातार गिरती जा रही है।
Babar Azam has now gone 71 consecutive innings without a century (his last one came against mighty Nepal)
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) August 10, 2025
Today he Scored DUCK against WI#WIvsPAK pic.twitter.com/FPsz63TvVK
टी20I से कट गया बाबर का पत्ता
वनडे फॉर्मेट में लगातार फेल हो रहे बाबर आजम पिछले 6 महीने से टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं टेस्ट फॉर्मेट में भी बाबर का बल्ला लंबे समय से खामोश हैं। बाबर लगातार फेल हो रहे हैं, जिसके कारण ही उनकी जगह पर भी अब बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। बाबर को जल्द ही अपने शतक का सूखा खत्म करना होगा, नहीं तो टी20 की जगह वनडे फॉर्मेट से भी उनका पत्ता कट जाता है। हालांकि टेस्ट फॉर्मेट में उन्हें पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट कुछ समय और बैक कर सकती है।
ये भी पढ़ें: 3 गेंदों में Babar Azam का काम तमाम! बिना खाता खोले लौटे पवेलियन, कैरेबियाई गेंदबाज ने उड़ाए होश