---विज्ञापन---

क्रिकेट

AUS vs ENG: ट्रेविस हेड ने धुआंधार शतक से लगाया रिकॉर्ड का ‘अंबार’, इंग्लिश गेंदबाजी अटैक से किया खिलवाड़

Records Travis Head Made With Century: ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में जोरदार शतक जड़ा. उन्होंने 69 गेंदों में 100 रन का आंकड़ा पार किया और आसानी से ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी. चौथी पारी में वो सबसे तेज शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं. ट्रेविस ने इसके अलावा कई सारे बड़े रिकॉर्ड बनाए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 22, 2025 15:58
Records Travis Head Made With Century
ट्रेविस हेड ने बनाए बड़े रिकॉर्ड

Records Travis Head Made With Century: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को करारी हार थमाई. दो दिनों में ही इस मैच का समापन हो गया. ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रनों का लक्ष्य था और जिस तरह से मैच चल रहा था, इंग्लैंड की जीत के चांस ज्यादा नजर आ रहे थे. हालांकि, ओपनिंग करने आए ट्रेविस हेड ने शुरुआत से ही बड़े शॉट्स लगाए और तेज गति से बल्लेबाजी की. उन्होंने 69 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 123 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस पारी में 16 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. हेड ने इस पारी द्वारा रिकॉर्ड का अंबार लगा दिया है. आइए 5 रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं, जो हेड ने इस पारी द्वारा बनाए.

1. सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई

ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने तीसरा सबसे तेज शतक लगाया है. 2006 में एडम गिलक्रिस्ट ने 57 गेंदों में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था. दूसरे स्थान पर जैक ग्रेगरी हैं, जिन्होंने 1921 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 67 गेंदों में शतक लगाया. हेड ने 69 गेंदों में ये कारनामा किया और डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली.

---विज्ञापन---

2. चौथी पारी में सबसे तेज शतक

ट्रेविस हेड टेस्ट क्रिकेट इतिहास की चौथी पारी में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने मात्र 69 गेंदों में ये कारनामा किया है और कोई भी उनके आसपास नहीं. चौथी पारी में अमूमन बल्लेबाजी मुश्किल होती है लेकिन ट्रेविस ने इसे आसान बना दिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- पलट गया एशेज सीरीज का इतिहास! ऑस्ट्रेलिया ने 2 दिन में जीता पर्थ टेस्ट, ट्रेविस हेड ने मचाया कोहराम

3. एक पारी में 4 छक्के जड़ने वाले पहले ओपनर

ट्रेविस हेड ने अपनी पारी में 4 छक्के और 16 चौके जड़े. इसी के साथ वो एशेज इतिहास में एक पारी में 4 छक्के जड़ने वाले पहले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. हेड ने शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजी अटैक से खिलवाड़ किया और ये तय किया कि ऑस्ट्रेलिया की जीत हो.

4. हेड ने की स्टीव स्मिथ की बराबरी

ट्रेविस हेड ने शतक के साथ बड़ा कारनामा किया है. वो पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है. दोनों के नाम 14-14 शतक हैं. बड़ी बात ये है कि स्मिथ ने 160 गेंदों में 14 शतक लगाए हैं, वहीं हेड ने ये काम मात्र 143 पारियों में किया.

5. चेज करते हुए शतकवीर प्लेयर्स में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट

चेज करते हुए अमूमन खिलाड़ियों पर दबाव रहता है और ट्रेविस हेड ने इसी बीच 69 गेंदों में शतक बनाया. हेड ने अब इतिहास रच दिया है और टेस्ट में चेज करते हुए सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 148.19 का था. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 147.82 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी.

ये भी पढ़ें:- जो ट्रेविस हेड ने कहा वो कर दिखाया, इंग्लैंड के गेंदबाजों का बनाया कचूमर, ठोकी तूफानी सेंचुरी

First published on: Nov 22, 2025 03:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.