Asia Cup Jersey: एशिया कप 2025 की शुरुआत में कुछ घंटे रह गए हैं। इस टूर्नामेंट के लिए सभी बेहद उत्साहित हैं। एशिया कप शुरू होने से पहले 8 टीमों की जर्सी सामने आ गई है। इसके अलावा ट्रॉफी का लुक भी सामने आ गया है। एशिया कप खेल रही सभी टीमों के कप्तान नई जर्सी और ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक कराते हुए नजर आए। इसी बीच इंडिया और श्रीलंका की जर्सी एकदम अलग और खास नजर आ रही है।
एशिया कप खेल रही सभी 8 टीमों की जर्सी
एशिया कप से पहले ACC ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो डाली। इसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, ओमान, बांग्लादेश, हांगकांग और यूएई के कप्तान नजर आ रहे हैं। सभी की जर्सी आमने आई लेकिन इसमें इंडिया और श्रीलंका सबसे अलग दिखाई दे रही है। इसका बड़ा कारण ये है कि दोनों की जर्सी पर कोई स्पॉन्सर नहीं है। ड्रीम11 ने टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर से नाम वापस ले लिया था। श्रीलंका की टी-शर्ट पर भी कोई स्पॉन्सर नहीं है और ये चीज मुख्य रूप से फैंस को हैरान कर गई है। तस्वीर में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका का लुक सबसे अलग नजर आ रहा है।
2025 के एशिया कप की ट्रॉफी आई सामने
ACC के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 2025 के एशिया कप की ट्रॉफी का लुक भी जारी कर दिया। उस समय सभी 8 टीमों के कप्तान मौजूद थे और इसके बाद सभी ने साथ में तस्वीर क्लिक नजर आई। सूर्यकुमार यादव, सलमान अली आगा समेत अलग-अलग देशों के कप्तान नजर आए। इस बार की ट्रॉफी का लुक भी पहले जैसा ही है।
वर्ल्ड कप और एशिया कप की जर्सी एक जैसी
2024 के टी20 वर्ल्ड कप और 2025 के एशिया कप में टीम इंडिया की जर्सी एक जैसी है। सिर्फ उस टी-शर्ट में वर्ल्ड कप का लोगो था, वहीं इसमें एशिया कप का लोगो लगा हुआ है। अन्य टीमों के मुकाबले श्रीलंका और भारत की जर्सी सबसे साफ नजर आ रही है, जो एक शानदार बात है।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: महामुकाबले में होगा पाकिस्तान का हाल बेहाल! कप्तान सूर्या ने दे डाली है खुली वॉर्निंग