Ajinkya Rahane: एशिया कप 2025 का आगाज अब दूर नहीं है. इसमें सिर्फ 3 दिन बचे हैं. 9 सितंबर से क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज होने वाला है. टीम इंडिया 4 सितंबर को ही यूएई पहुंच चुकी है. उसे पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है. फिर 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ंत होनी है. टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है. इस टूर्नामेंट में कौन से 5 खिलाड़ी अहम रोल में होंगे? इसे लेकर स्टार बैटर अजिंक्य रहाणे ने अपनी राय दी है. उन्होंने उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो उनके इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा फर्क पैदा कर सकते हैं.
एशिया कप 2024 में इस बार भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालेंगे, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे. दोनों के सामने न केवल टीम को खिताब तक ले जाने की जिम्मेदारी होगी, बल्कि अपनी लीडरशिप क्षमता भी साबित करनी होगी.
रहाणे के अनुसार ये 5 खिलाड़ी छोड़ेंगे अपना प्रभाव
रहाणे ने अक्षर पटेल के नाम का जिक्र किया. उन्होंने इस ऑलराउंडर को मैच विनर बताया. रहाणे मानते हैं कि पटेल ने पिछले कुछ सालों में अपने खेल में खूब सुधार किया है. उन्हें रोकना आसान नहीं होगा. रहाण ने कहा ‘मुझे लगता है कि उन्हें बहुत कम आंका गया है. पिछले दो-तीन सालों में एक खिलाड़ी और एक क्रिकेटर के तौर पर उनमें काफी सुधार हुआ है. उन्होंने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया है. जब भी उन्हें बल्लेबाज या गेंदबाज़ के तौर पर मौका मिला है, उन्होंने टीम के लिए वाकई अच्छा प्रदर्शन किया है. वह पावरप्ले में नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं, मध्यक्रम में भी गेंदबाजी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकते हैं.’
हार्दिक पांड्या क्यों होंगे खास?
रहाणे मानते हैं हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट में अहम रोल अदा करेंगे. उनके पास अकेले के दम पर मैच पलटने की क्षमता है. रहाणे ने कहा ‘इस एशिया कप में हार्दिक की भूमिका वाकई अहम होगी. एक ऑलराउंडर के तौर पर, उन्होंने पहले भी टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. बल्लेबाज के तौर पर पांचवें और छठे नंबर पर आकर, प्रभाव छोड़ना, ऊंची स्ट्राइक रेट से खेलना, हालात को भांपना और उसके हिसाब से खेलना, उन्होंने ये सब किया है. मुझे यकीन है कि वह फिर से ऐसा कर सकते हैं. मैं हार्दिक से टीम के लिए चार ओवर गेंदबाजी करते हुए देखना चाहता हूं. अगर वह ऐसा कर सकता है, चार ओवर गेंदबाजी कर सकता है, तो टीम में वास्तव में एक बहुत अच्छा संतुलन बन सकता है.’
The Men in Blue get in the groove! 🤸♂️
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 5, 2025
📸 Team India’s first practice session ahead of the #DPWorldAsiaCup2025#ACC pic.twitter.com/OuD4eu6pHW
सूर्यकुमार यादव का भी लिया नाम
अजिंक्य रहाणे ने एशिया कप 2025 के लिए सूर्या को सबसे अहम खिलाड़ी बताया है, क्योंकि वो टीम के लीडर के तौर पर उतर रहे हैं. रहाणे ने कहा ‘इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन आईपीएल में उन्होंने पांच अर्धशतकों के साथ फॉर्म में वापसी की और अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. हम सभी जानते हैं कि सूर्या एक खतरनाक बल्लेबाज हैं. इस प्रारूप में उन्होंने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि सर्जरी के बाद, खासकर अब वह कैसी बल्लेबाज़ी करते हैं.’
जसप्रीत बुमराह को लेकर क्या बोले रहाणे?
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के पेस अटैक को लीड करने वाले बुमराह दुनिया के खतरनाक गेंदबाज हैं. उनके सामने रन बनाना मुश्किल होता है. इस दिग्गज को लेकर रहाणे ने कहा ‘मैं एशिया कप में बुमराह को देखने के लिए वाकई उत्सुक हूं. उन्होंने इस साल कोई भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, लेकिन वह छोटे प्रारूप में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में उनका फॉर्म वाकई शानदार रहा है. वह किसी भी समय आकर गेंदबाजी कर सकते हैं और प्रभाव छोड़ सकते हैं, कड़े ओवर फेंककर आपको मैच जिता सकते हैं. उनकी क्षमता हम सभी जानते हैं, वह एक मैच विनर हैं, लेकिन अगर बुमराह कोई विकेट नहीं भी लेते हैं, तो भी वह कड़े ओवर फेंक सकते हैं, ताकि दूसरों को उनका इनाम मिले. बुमराह का आपकी टीम में होना हमेशा एक फायदा होता है.
अर्शदीप सिंह का भी लिया नाम
रहाणे ने बुमराह के जोड़ीदार अर्शदीप सिंह की जमकर तारीफ की. उन्होंने इस युवा बॉलर को लेकर कहा ‘मैं बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह को गेंदबाज़ी करते देखने के लिए उत्साहित हूं. हम सभी उनकी क्षमता और उनके कौशल से वाकिफ हैं. वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं, साथ ही नई गेंद से यॉर्कर भी डाल सकते हैं और यह एक बहुत अच्छा कौशल है. आप हर बार बुमराह या किसी और गेंदबाज पर निर्भर नहीं रहना चाहते. अर्शदीप यॉर्कर, स्ट्रेट यॉर्कर और वाइड यॉर्कर डाल सकते हैं, जैसा कि मैंने पहले भी कहा, वह बल्लेबाज को चकमा दे सकते हैं. उनके पास धीमी गेंदें हैं और वह विकेट लेने की क्षमता रखते हैं.ट
कब होगा एशिया कप 2025 का फाइनल?
एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा, जबकि फाइनल 28 तारीख को तय है. कुल 8 टीमें खिताब के लिए मैदान में उतरेंगी. जिन्हें 2 ग्रुप में डिवाइड किाय गया है. भारत को टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई है, हालांकि टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात के मैदानों पर खेला जा रहा है. इस बार भारत, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और हांगकांग ग्रुप बी में हैं.
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स, 5 सितंबर, 2025: Brock Lesnar ने John Cena पर ढाया कहर, दिग्गज की 10 साल बाद धमाकेदार वापसी