Asa Tribe Makes History: ICC का इस समय क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग चल रहा है। इसमें जर्सी के युवा बल्लेबाज आसा ट्राइब ने तीन साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा और इतिहास रच दिया। ट्राइब ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 175 रन बना दिए। उनकी टीम एक समय खूब संघर्ष कर रही थी। हालांकि, उनकी पारी ने टीम की किस्मत बदल दी और उन्हें बड़ी जीत मिली।
आसा ट्राइब ने जड़े 175 रन
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग में 28 अगस्त 2025 को जर्सी और पापुआ न्यू गिनी के बीच मैच हुआ था। जर्सी के मात्र 15 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे और लगा था कि उनकी हालत खराब हो जाएगी। हालांकि, आसा ट्राइब ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 156 गेंदों में 175 रन जड़ दिए। उनकी इस पारी में 19 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इसके दम पर जर्सी ने 261 रन बनाए। जवाब में पापुआ न्यू गिनी की किस्मत खराब रही और वो 101 रन पर ऑलआउट हो गए। आसा की पारी ने जर्सी को बड़ी जीत दिला दी।
You say GOAT 🐐? I hear Asa Tribe 😍!
— Clink (@clinkwrites) August 28, 2025
He played an unimaginable 175(156) 💥 today vs PNG 🇵🇬, with no other top-6 batter reaching double digits.
His form is so lethal that you won't believe, coming here after 131*,122*.
Truly the GREATEST EVER FROM JERSEY! 🐐🇯🇪❤️#CWCLeagueA pic.twitter.com/TF4zNrP0CE
ट्राइब ने रच दिया इतिहास
आसा ट्राइब की 175 रन की पारी ने इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करा लिया। बता दें कि ट्राइब ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने ही साथी निक ग्रीनवुड का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2022 में इटली के खिलाफ 141 रन बना दिए थे। अब आसा उनसे काफी आगे निकल चुके हैं।
अपनी तूफानी पारी से खुश हैं ट्राइब
आसा ट्राइब ने अपनी शानदार पारी के बाद बीबीसी रेडियो जर्सी को इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है मैं इस समय अच्छी बल्लेबाज कर रहा हूं। मैं ग्लेमॉर्गन के खिलाफ दो बार शानदार प्रदर्शन करके खुश हूं। इसके बाद मैं यहां आया और जर्सी के लिए परफॉर्म किया।’ जीत के साथ जर्सी इस समय ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग A में टॉप पर आ गई है। इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड कप क्वालीफायर प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।
What a moment as Asa Tribe hits his third century in a week. Two for Glamorgan and one for @cricketinjersey.
— Danny Parkinson (@DannyParkinson) August 28, 2025
Superb 👏👏👏
Updates on @BBCJersey pic.twitter.com/uYzzrLMEOA
ये भी पढ़ें:- संन्यास के बाद भी बदला नहीं है रोहित शर्मा का अंदाज, टीम इंडिया के लिए अपने ‘फ्यूचर’ प्लान पर दिया हिंट!