---विज्ञापन---

क्रिकेट

AFG vs HKG Asia Cup 2025 Highlights: ओपनिंग मैच में 94 रनों से जीता अफगानिस्तान, हांगकांग के बल्लेबाज हुए फेल

Asia Cup 2025 AFG vs HKG Highlights: एशिया कप 2025 के पहले मैच में अफगानिस्तान की भिड़ंत हांगकांग के साथ हुई। जिसमें राशिद खान की टीम ने 94 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। हांगकांग की टीम को शर्मनाक हार मिली।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 10, 2025 00:12
AFG vs HKG, Asia Cup 2025
AFG vs HKG, Asia Cup 2025

Afghanistan vs Hong Kong, Asia Cup 2025 Highlights in Hindi: एशिया कप 2025 के ओपनिंग मुकाबले में अफगानिस्तान और हांगकांग हुई। जहां पर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 188 रन लगाए। अफगान टीम से सेदिकुल्लाह अटल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, उमरजई ने सिर्फ 21 गेंदों में 53 रन कूटे।

जवाब में हांगकांग की टीम सिर्फ 94 रन ही बना सकी और इतने ही रनों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी में फजलहक फारूकी और गुलबदीन नईब ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं राशिद खान, नूर अहमद और अजमातुल्लाह उमरजई ने भी शानदार गेंदबाजी। इस जीत के साथ अफगान टीम ने इस टूर्नामेंट में अपना खाता खोला है।

---विज्ञापन---

23:59 (IST) 9 Sep 2025
हांगकांग को मिली शर्मनाक हार

एशिया कप 2025 के ओपनिंग मैच में बल्ले और गेंद दोनों के साथ अफगानिस्तान टीम का जलवा रहा। 188 रनों के लक्ष्य के जवाब में हांगकांग की टीम सिर्फ 94 रन ही बना सकी और इतने ही रनों से मुकाबला हार गई। अफगानी गेंदबाजों ने मुकाबले में कमाला का प्रदर्शन किया।

23:51 (IST) 9 Sep 2025
हांगकांग को लगा आठवां झटका

ओपनिंग मैच में हांगकांग की टीम ने सिर्फ 91 रनों पर ही 8 विकेट गंवा दिया। यासिम मुर्तजा 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गुलबदीन को इसी के साथ दूसरा विकेट मिला।

23:41 (IST) 9 Sep 2025
बाबर हयात की पारी का हुआ अंत

हांगकांग टीम के नंबर 3 खिलाड़ी बाबर हयात ने 39 रनों की बेहद अहम पारी खेली। जिसके बाद वो गुलबदीन का शिकार बने। बाबर के आउट होने के बाद हांगकांग की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।

23:39 (IST) 9 Sep 2025
हांगकांग को लगा 7वां झटका

हांगकांग की टीम ने 82 रनों पर ही 7वां विकेट गंवा दिया है। बाबर हयात के बाद अब ऐजाज खान भी पवेलियन लौट गए हैं। कप्तान राशिद खान को मैच में पहला विकेट मिला है।

23:08 (IST) 9 Sep 2025
हांगकांग की आधी टीम पवेलियन लौटी

हांगकांग की टीम ओपनिंग मैच में बेहद खराब स्थिति में नजर आ रही है। सिर्फ 43 रनों के स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई है। किंचित शाह सिर्फ 6 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने।

22:40 (IST) 9 Sep 2025
हांगकांग का एक और खिलाड़ी हुआ रन आउट

हांगकांग की टीम ने पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवा दिए हैं। जिसमें से 2 तो रन आउट हुए हैं। 21 रन के स्कोर पर हांगकांग की टीम को चौथा झटका लगा है। कल्हन चल्लू को अजमातुल्लाह ओमरजई ने रन आउट कर दिया। 5 ओवर के बाद ने 4 विकेट गंवाकर 22 रन बनाए हैं।

22:28 (IST) 9 Sep 2025
हांगकांग को लगा तीसरा झटका

बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम ने तीसरे ओवर में ही अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया है। 16 रनों के स्कोर पर निज़ाकत खान को राशिद खान ने रन आउट कर दिया।

22:20 (IST) 9 Sep 2025
हांगकांग ने गंवाया दूसरा विकेट

हांगकांग की टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई है। मैच के दूसरे ओवर में ही हांगकांग ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। विकेटकीपर बल्लेबाज जीशान अली को अजमातुल्लाह उमरजई ने पवेलियन भेज दिया है। 2 ओवर के बाद स्कोर 12 रनों पर दो विकेट है।

22:17 (IST) 9 Sep 2025
हांगकांग को लगा पहला झटका

हांगकांग की टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्हें पहले ओवर में ही बड़ा झटका लगा। सलामी बल्लेबाज अंशुमन रथ बिना खाता खोले ही फजलहक फारूकी का शिकार बन गए।

22:14 (IST) 9 Sep 2025
हांगकांग की पारी हुई शुरू

पहले मुकाबले में हांगकांग की टीम अब 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है। अफगानिस्तान के गेंदबाजों पर इस मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज करने का दबाव है।

21:49 (IST) 9 Sep 2025
हांगकांग के सामने 189 रनों का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 188 रन लगाए हैं। यानी हांगकांग को जीत के लिए 189 रन बनाने होंगे। टीम की ओर से सेदिकुल्लाह अटल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली।

21:41 (IST) 9 Sep 2025
उमरजई चले पवेलियन

तूफानी अर्धशतक जड़ने के साथ ही उमरजई पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। 21 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 5 सिक्स जमाए। हालांकि, वह बल्ले से अपना काम कर गए हैं।

21:39 (IST) 9 Sep 2025
उमरजई का तूफानी अर्धशतक

उमरजई ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। कमाल की बल्लेबाजी इस युवा बल्लेबाज द्वारा। अफगानिस्तान अब यहां से मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।

21:21 (IST) 9 Sep 2025
अटल का अर्धशतक पूरा

सेदिकुल्लाह अटल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। अटल की यह पारी धीमी रही है, लेकिन टीम के लिहाज से बेहद कारगर है। 41 गेंदों में अटल ने अपना अर्धशतक जमाया है।

21:11 (IST) 9 Sep 2025
अफगानिस्तान को लगा दोहरा झटका

यह लीजिए अफगानिस्तान ने अब अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया है। गुलबादीन नेब सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं। 95 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने अपना यह विकेट गंवाया है। किंचित शाह हांगकांग की वापसी करा रहे हैं।

21:02 (IST) 9 Sep 2025
नबी चले पवेलियन

किंचित शाह ने नबी और अटल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी का अंत कर दिया है। नबी 26 गेंदों में 33 रन कूटने के बाद पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। यह बड़ा विकेट हांगकांग के हाथ लगा है और वो भी एकदम सही समय पर।

20:53 (IST) 9 Sep 2025
नबी-अटल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी

मोहम्मद नबी और अटल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। अटल 30 और नबी 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस साझेदारी को तोड़ना हांगकांग के लिहाज से बेहद अहम हो गया है।

20:40 (IST) 9 Sep 2025
अटल की धांसू बल्लेबाजी जारी

सेदिकुल्लाह अटल का बल्ला जमकर बोल रहा है। 19 गेंदों में अटल 27 रन ठोक चुके हैं। दूसरे छोर से उन्हें मोहम्मद नबी का भी अच्छा साथ मिल रहा है। अफगानिस्तान ने 50 रनों का आंकड़ा अब पार कर लिया है। नबी भी 18 रनों के स्कोर पर पहुंच गए हैं।

20:24 (IST) 9 Sep 2025
अफगानिस्तान को लगा दूसरा झटका

अफगानिस्तान को दूसरा झटका लग गया है। इब्राहिम जादरान सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने हैं। हांगकांग के गेंदबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। अफगानिस्तान की पारी पावरप्ले में ही लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही है।

20:16 (IST) 9 Sep 2025
अफगानिस्तान को लगा पहला झटका

अफगानिस्तान को पहला झटका लग गया है। गुरबाज को सिर्फ 8 रन के स्कोर पर आयुष शुक्ला ने पवेलियन की राह दिखा दी है। हांगकांग के लिहाज से आगाज दमदार हुआ है।

20:13 (IST) 9 Sep 2025
2 ओवर बाद अफगानिस्तान 17/0

2 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 17 रन लग चुके हैं। अटल ने 9 गेंदों में ही 17 रन ठोक डाले हैं। गुरबाज भी अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं।

20:08 (IST) 9 Sep 2025
अफगानिस्तान की पारी का हुआ आगाज

अफगानिस्तान की पारी का आगाज हो चुका है। गुरबाज और अटल की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है।

19:56 (IST) 9 Sep 2025
हांगकांग प्लेइंग 11

हांगकांग प्लेइंग 11: जीशान अली, बाबर हयात, बाबर हयात, कल्हण चल्लू, निजाकत खान, ऐजाज खान, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान।

19:45 (IST) 9 Sep 2025
अफगानिस्तान की प्लेइंग 11

अफगानिस्तान की प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलबादीन नेब, अजमातुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जन्नत, राशिद खान, नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी।

19:36 (IST) 9 Sep 2025
अफगानिस्तान ने जीता टॉस

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। यानी हांगकांग पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी।

19:02 (IST) 9 Sep 2025
अफगानिस्तान के स्पिनर्स बुनेंगे जाल

अफगानिस्तान की सबसे बड़ी ताकत यूएई की धरती पर उनके स्पिन गेंदबाज होंगे। गेंद यहां पर फंसकर आती है और रन बनाने इतना आसान होता नहीं है।

18:29 (IST) 9 Sep 2025
राशिद होंगे हांगकांग के लिए बड़ा खतरा

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान हांगकांग के बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा होंगे। राशिद की फिरकी का जादू अगर चला, तो विपक्षी टीम का बैटिंग ऑर्डर ज्यादा देर टिक नहीं पाएगा।

18:12 (IST) 9 Sep 2025
इस साल कैसा खेली है अफगानिस्तान?

अफगानिस्तान ने साल 2025 में कुल 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 3 में जीत, जबकि 2 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है।

17:48 (IST) 9 Sep 2025
दमदार रहा है इस साल हांगकांग का प्रदर्शन

हांगकांग ने साल 2025 में कुल मिलाकर 16 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें से टीम को 10 में जीत नसीब हुई है, जबकि 6 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।

17:23 (IST) 9 Sep 2025
अफगानिस्तान का हालिया प्रदर्शन

एशिया कप से ठीक पहले अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान और यूएई के साथ ट्राई सीरीज खेली थी। इस सीरीज में अफगानिस्तान ने चार में से 3 मैचों में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई थी। टीम ने यूएई को दो बार तो पाकिस्तान को एक बार हराया था। हालांकि, फाइनल में पाकिस्तान के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा, जहां टीम 141 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 66 रन पर ढेर हो गई थी और पाकिस्तान ने 75 रन से ट्राई सीरीज अपने नाम किया था।

17:09 (IST) 9 Sep 2025
अफगानिस्तान बनाम हांगकांग

अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला खेला जाना है। राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने चाहेगी। हालांकि, हांगकांग भी दमदार खेल दिखा सकती है।

First published on: Sep 09, 2025 05:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.