Cooper Connolly: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 अगस्त को खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया और साउथ अफ्रीका टीम को चारों खाने चित कर दिया। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन ने शतक बनाया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से 22 साल के युवा खिलाड़ी कूपर कोनोली ने इतिहास रच दिया। वह बड़ा कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
कूपर कोनोली का बड़ा करिश्मा
दरअसल, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से कूपर कोनोली ने शानदार गेंदबाजी की वह सबसे सफल गेंदबाज भी रहे। उन्होंने 5 विकेट हॉल भी लिया और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ा दिए। इसी के साथ वह वनडे प्रारूप में सबसे कम उम्र में 5 विकेट हॉल लेने वाले ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज बन गए। उन्होंने ये कारनामा 22 साल और 2 दिन में पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा इससे पहले क्रेग मैकडरमोट के नाम था। उन्होंने 22 साल और 204 दिन में 5 विकेट हॉल लिया था। लेकिन अब कूपर कोनोली ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कूपर ने 6 ओवर में 22 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
ODI क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 5 विकेट हॉल लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
22 साल 2 दिन – कूपर कोनोली बनाम साउथ अफ्रीका | मैके, 2025
22 साल 204 दिन – क्रेग मैकडरमोट बनाम पाकिस्तान | लाहौर, 1987
22 साल 211 दिन – मिचेल स्टार्क बनाम पाकिस्तान | शारजाह, 2012
Cooper Connolly (5/22) is just the second Australian left-arm finger-spinner with an ODI 5-fer!
The first? Michael Clarke (5/35 vs SL, Dambulla 2004) pic.twitter.com/FXrD3SrQ8u---विज्ञापन---— Cricbuzz (@cricbuzz) August 24, 2025
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की 276 रनों से ऐतिहासिक जीत
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा मुकाबला 276 रनों से जीता, ये वनडे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे बड़ी जीत थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 431 रन बनाए थे। ट्रेविस हेड ने 142, मिचेल मार्श ने 100, कैमरून ग्रीन ने 118 और एलेक्स कैरी ने 50 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 24.5 ओवर में 155 रनों पर सिमट गई और तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया। हालांकि 3 मैचों की खेली गई वनडे सीरीज को साउथ अफ्रीका ने 2-1 से अपने नाम कर लिया।