---विज्ञापन---

खेल

एशिया कप के बाद वुमेन्स वर्ल्ड कप में नया विवाद, भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले मैच में हुई कश्मीर मुद्दे की एंट्री!

Pakistan W vs Bangladesh W: 2 अक्तूबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच महिला वनडे विश्व कप के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है. महिला वनडे विश्व कप के बीच अब कश्मीर मुद्दे की एंट्री हो गई है. आइए जानते हैं पूरा मामला

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 2, 2025 20:08

PAK vs BAN: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच कई विवाद हुए थे. भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का बॉयकॉट किया था और हाथ तक नहीं मिलाया था. इसके बाद एशिया कप का फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया ने एशियन क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच खूब विवाद हुआ था. अब एशिया कप के बाद महिला विश्व कप 2025 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच नए विवाद ने जन्म ले लिया है.

एशिया कप 2025 में नए विवाद का जन्म

दरअसल, वुमेंस वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर से हो चुकी है. 2 अक्टूबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में कमेंटेटर ने लाइव मैच में ‘आजाद कश्मीर’ का जिक्र कर दिया, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच नए विवाद ने जन्म ले लिया है. पाकिस्तान की पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सना मीर ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान कहा कि खिलाड़ियों की ट्रेनिंग आजाद कश्मीर में हुई है। अब सना मीर ने ऑन एयर ऐसा जानबूझकर कहा या उनकी जुबान फिसल गई। इस मामले पर अब आईसीसी कड़ा एक्शन ले सकती है. बहरहाल उनके इस बयान से मामला गर्मा गया है. सभी की निगाहें अब आईसीसी पर टिकी हुई हैं. देखना दिलचस्प होगा कि अब सना मीर पर क्या एक्शन होता है?

---विज्ञापन---

एशिया कप में भी हुआ था कई विवाद

---विज्ञापन---

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 मासूम लोगों की जान ली थी। ऐसे में भारत ने सैन्य अभियान चलाकर पाकिस्तान के कई आतंकी ठीकानों पर कार्रवाई की थी। इसके बाद एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान पहली बार आमने सामने हुए थे. पहलगाम में आतंकी हमलो को नजर में रखते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसके अलावा भारत ने मोहसिन नकवी से एशिया कप की ट्रॉफी भी नहीं ली.

ये भी पढ़ें: आज से बदल गया भारतीय क्रिकेट, 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा, फैंस के लिए इमोशनल पल 

First published on: Oct 02, 2025 07:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.