CSK vs KKR: चेपॉक के मैदान पर चेन्नई के बल्लेबाजों ने टीम की नाक कटाने में कोई कस नहीं छोड़ी। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी। चेपॉक में यह चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है। सीएसके के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके। रविंद्र जडेजा और दीपक हुड्डा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। वहीं, 683 दिन बाद कप्तानी करने उतरे धोनी महज एक रन बनाकर चलते बने।
चेपॉक में शर्मसार चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने ही होम ग्राउंड पर बुरी तरह से शर्मसार हो गई है। केकेआर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच बार की चैंपियन सीएसके 20 ओवर में बड़ी मुश्किल से 9 विकेट गंवाकर 103 रन बना सकी। अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई का यह आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर है। रचिन रविंद्र एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। वहीं, डेवोन कॉनवे के खाते में महज 12 रन आए। नंबर तीन पर उतरे राहुल त्रिपाठी 22 गेंदें खेलने के बाद सिर्फ 16 रन ही बना सके। विजय शंकर ने 21 गेंदों में 29 रन जड़े, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। अंतिम ओवरों में शिवम दुबे ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए और 29 गेंदों पर 31 रन जडे़।
Innings Break!#KKR produce a bowling and fielding masterclass to restrict #CSK to their lowest total at home 🔥💜
Drop an emoji 👇 to describe KKR’s performance!
---विज्ञापन---Scorecard ▶ https://t.co/gPLIYGimQn#TATAIPL | #CSKvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/H2b6ZwDvMq
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2025
धोनी-जडेजा ने भी कटाई नाक
बतौर कप्तान 683 दिन बाद मैदान पर उतरे एमएस धोनी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। चेन्नई के सात विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे माही की पारी का अंत सिर्फ 4 गेंदों में ही हो गया। धोनी को एक बार फिर सुनील नरेन ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाया और सीएसके के कप्तान को सिर्फ एक रन के स्कोर पर चलता किया। रविंद्र जडेजा भी मुश्किल हालातों में टीम को मझधार में छोड़कर पवेलियन लौटे। जड्डू अपना खाता तक नहीं खोल सके।
पहली पारी में दूसरा सबसे कम स्कोर
आईपीएल के इतिहास में पहली इनिंग में चेन्नई सुपर किंग्स का यह दूसरा सबसे कम स्कोर भी है। इससे पहले साल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके की पूरी टीम 97 रनों पर ढेर हो गई थी। चेपॉक के मैदान पर साल 2019 के बाद से इंडियन प्रीमियर लीग में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है।
Edited By