---विज्ञापन---

Champions Trophy: करुण नायर को क्यों नहीं मिला टीम इंडिया में मौका? गावस्कर ने बताई बड़ी वजह

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में कुछ फैंस करुण नायर को भी देखना चाहते थे, लेकिन अब सुनील गावस्कर ने बताया कि आखिर करुण को क्यों नहीं चुना गया है?

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 20, 2025 12:08
Share :
karun nair
karun nair

Champions Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी में बल्लेबाज करुण नायर ने धमाल मचाकर खूब सुर्खियां बटोरी। इस टूर्नामेंट में करुण विदर्भ टीम की कप्तानी कर रहे थे, इस टूर्नामेंट में करुण ने शतकों की झड़ी लगाई। जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि अब इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। टीम इंडिया का ऐलान होने से एक दिन पहले विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें करुण नायर की टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं करुण को इतना शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। वहीं अब पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बताया कि आखिर क्यों करुण को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है?

क्यों नहीं मिला करुण को मौका?

करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर फैंस थोड़े निराश दिखे। वहीं अब सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए बताया कि “उन्हें कहां फिट करना चाहिए? आप केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते थे। केएल इस टीम के लिए दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे और 2023 विश्व कप के दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। मुझे नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट टीम ने उसके बाद बहुत ज्यादा वनडे क्रिकेट खेला है। श्रेयस अय्यर ने भी इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि करुण नायर को नहीं चुना गया।”

---विज्ञापन---

करुण नायर ने ठोके थे 5 शतक

विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर का औसत 389.50 का रहा था। इस दौरान हर मैच में उनके बल्ले से रन निकले थे। इस टूर्नामेंट में करुण ने बल्लेबाजी करते हुए 9 मैचों में 5 शतकों के साथ 779 रन बनाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद कुछ फैंस चाहते थे कि नायर को टीम इंडिया में चुना जाए।

टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

रिजर्व खिलाड़ी: वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान, नीतीश कुमार रेड्डी

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 20, 2025 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें