Team India: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम मैनेजमेंट द्वारा यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को चुनने के पीछे का कारण बताया। वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में देर से शामिल किया गया था। उन्हें यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपना वनडे डेब्यू किया था।
रोहित शर्मा ने दिया जवाब
रोहित ने सेमीफाइनल से पहले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “वरुण को लेकर हमें लगा कि हमें एक बल्लेबाज को ड्रॉप करना होगा क्योंकि हमने सोचा था कि इस टूर्नामेंट में केवल पांच मैच ही होंगे। इस बात की बेहद कम संभावना है कि ऐसे हालात में कोई बल्लेबाज चोटिल हो जाए। अगर कोई चोटिल हो जाता है तो आप बैक अप बुला सकते हैं। लेकिन वरुण के साथ हमें पता था कि टीम में बिना किसी चोट के उनके खेलने की संभावना है। इसी वजह से हमें टीम में चार स्पिनर्स रखे थे।
Finally, varun chakravarthy five wicket haul comes in a winning cause for india.#VarunChakaravarthy #INDvsNZ pic.twitter.com/oFl5rGPCL0
---विज्ञापन---— Tyrion (@lannister_29) March 2, 2025
रोहित ने आगे बताया कि चोट लगने की स्थिति में उनके पास पहले से ही ऋषभ पंत के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज मौजूद था। इसलिए उन्होंने यहां परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चक्रवर्ती को अतिरिक्त स्पिनर के रूप में शामिल किया।
Happy For Varun Chakravarthy ❤️ pic.twitter.com/sztiFZzFoR
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) March 2, 2025
वरुण चक्रवर्ती ने की है शानदार वापसी
चक्रवर्ती ने अपना दूसरा वनडे खेलते हुए पहली बार पांच विकेट लिए और भारत को टूर्नामेंट में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने में मदद की। अक्टूबर 2024 में भारतीय टीम में वापसी के बाद से चक्रवर्ती अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने 12 टी20 मैचों में 11.25 की शानदार औसत और 7.18 की इकॉनमी रेट से 31 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। कलाई के स्पिनर को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था, जहां उन्होंने 9.85 की औसत से 14 विकेट लिए थे।