---विज्ञापन---

खेल

Champions Trophy 2025: क्यों यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में किया गया शामिल? रोहित शर्मा ने खोला राज

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले ही मैच में वरुण चक्रवर्ती ने धमाल मचा दिया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए थे।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 3, 2025 20:22

Team India: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम मैनेजमेंट द्वारा यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को चुनने के पीछे का कारण बताया। वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में देर से शामिल किया गया था। उन्हें यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपना वनडे डेब्यू किया था।

रोहित शर्मा ने दिया जवाब

रोहित ने सेमीफाइनल से पहले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “वरुण को लेकर हमें लगा कि हमें एक बल्लेबाज को ड्रॉप करना होगा क्योंकि हमने सोचा था कि इस टूर्नामेंट में केवल पांच मैच ही होंगे। इस बात की बेहद कम संभावना है कि ऐसे हालात में कोई बल्लेबाज चोटिल हो जाए। अगर कोई चोटिल हो जाता है तो आप बैक अप बुला सकते हैं। लेकिन वरुण के साथ हमें पता था कि टीम में बिना किसी चोट के उनके खेलने की संभावना है। इसी वजह से हमें टीम में चार स्पिनर्स रखे थे।

---विज्ञापन---

 

रोहित ने आगे बताया कि चोट लगने की स्थिति में उनके पास पहले से ही ऋषभ पंत के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज मौजूद था। इसलिए उन्होंने यहां परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चक्रवर्ती को अतिरिक्त स्पिनर के रूप में शामिल किया।

 

वरुण चक्रवर्ती ने की है शानदार वापसी

चक्रवर्ती ने अपना दूसरा वनडे खेलते हुए पहली बार पांच विकेट लिए और भारत को टूर्नामेंट में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने में मदद की। अक्टूबर 2024 में भारतीय टीम में वापसी के बाद से चक्रवर्ती अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने 12 टी20 मैचों में 11.25 की शानदार औसत और 7.18 की इकॉनमी रेट से 31 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। कलाई के स्पिनर को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था, जहां उन्होंने 9.85 की औसत से 14 विकेट लिए थे।

First published on: Mar 03, 2025 08:22 PM

संबंधित खबरें