Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने युवा स्पिनर अबरार अहमद की आलोचना की है। अबरार अहमद ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट करने के बाद बहुत एग्रेसिव सेलिब्रेशन मनाया था। अकरम ने कहा कि जब टीम मुश्किल में हो तो विनम्रता दिखानी चाहिए और ऐसे समय पर इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है।
अकरम ने की आलोचना
अबरार अहमद ने गिल को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया, लेकिन इसके बाद उन्होंने गिल को पवेलियन लौटने का इशारा करते हुए जश्न मनाया, जो कई दिग्गजों को अच्छा नहीं लगा है। अकरम ने इस परहुए कहा कि इस तरह का सेलिब्रेशन तब अच्छा होता है जब टीम अच्छी स्थिति में हो, न कि तब जब टीम संघर्ष कर रही हो।
.The reaction of Abrar Ahmed.
---विज्ञापन---A third rate reaction by a person of same rating.
How do you classify it? Please comment.#IndiavsPakistan #ChampionsTrophy #ChampionsTrophy2025 #ICCChampionsTrophy #iccchampionstrophy2025 #Cricket #CricketTwitter pic.twitter.com/zwpqweKnJg
— Colonel Mayank Chaubey (@col_chaubey) February 24, 2025
अबरार अहमद ने मांगी माफी
इस घटना के बाद अबरार अहमद ने अपने व्यवहार के लिए प्रशंसकों से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था और भविष्य में वह अपने जश्न मनाने के तरीके पर ध्यान देंगे।
भारत ने हासिल की जीत
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में स्थान लगभग पक्का कर लिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 241 रन बनाए। भारत ने यह लक्ष्य 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।।
विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इस पारी के दौरान, कोहली ने वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे किए और अपना 51वां शतक भी लगाया। इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गया है, जबकि पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई हैं।