---विज्ञापन---

खेल

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को मिला ट्रेविस हेड का तोड़, इस गेंदबाज के आगे हो जाते हैं पस्त

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होना है। टीम इंडिया की कोशिश इस मैच में जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाने की होगी।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 3, 2025 19:48

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है। टीम इंडिया की कोशिश इस मैच में जीत हासिल करके वनडे वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला लेने की होगी। हालांकि टीम इंडिया को इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी से बचकर रहना होगा। इस खिलाड़ी का नाम ट्रेविस हेड है। हालांकि टीम इंडिया ने ट्रेविस हेड का भी तोड़ खोज लिया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। हेड ने हाल के वर्षों में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन पांड्या की गेंदबाजी उनके लिए चुनौतीपूर्ण रही है।

---विज्ञापन---

ट्रेविस हेड का भारत के खिलाफ प्रदर्शन

हेड ने भारत के खिलाफ 32 मैचों में 44.07 की औसत से 1,763 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में शतक जड़े थे। इसके अलावा बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान भी उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। ऐसे में वो भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

 

---विज्ञापन---

हार्दिक पांड्या के खिलाफ हेड का प्रदर्शन

वनडे मैचों में पांड्या की गेंदबाजी के खिलाफ हेड ने 14 गेंदों में 21 रन बनाए हैं, लेकिन वे दो बार आउट हुए हैं, जिससे उनका औसत 10।5 रहता है। पांड्या की स्वाभाविक लेंथ बैक ऑफ़ ए लेंथ होती है, जो हेड के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। हेड को ऑफ साइड के बाहर खेलने में सुविधा होती है, लेकिन रिब के पास शॉर्ट गेंदों पर वे संघर्ष करते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों टीमें:

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेज़र मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, कूपर कॉनॉली, एडम ज़म्पा।

भारत क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 03, 2025 07:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें