Champions Trophy 2025: भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐलान हो चुका है। मोहम्मद शमी को लंबे समय के बाद टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वहीं टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद अब संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर भी काफी बातें होने लगी हैं। कई पूर्व क्रिकेटर्स ने तो इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन को भी चुन लिया है। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट सुरेश रैना ने बताया कि इस चैंपियंस ट्रॉफी में कौनसा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकता है।
कौन होगा एक्स-फैक्टर साबित?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी टीम में चुना गया है। हालांकि सुरेश रैना का कहना है कि “इस टूर्नामेंट में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। सुरेश रैना ने कहा कि कुलदीप यादव विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव डालने का काम कर सकते हैं। हम सभी को याद है कैसे उन्होंने विश्व कप में बाबर आजम को आउट करके मैच को बदल दिया था। फिलहाल वे एनसीए में खूब मेहनत कर रहे हैं। उनके पास अलग तरह के एक्शन के साथ बल्लेबाजों को चकमा देने का टैलेंट हैं और मेरा मानना है कि बीच के ओवरों में कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए एक्स-फैक्टर साबित होंगे”
Suresh Raina Said : “Kuldeep Yadav has that stillness, different action and bowls in a very different way. So, I think the X-factor in middle-overs bowling will be Kuldeep Yadav,” (IANS)
---विज्ञापन---— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) January 19, 2025
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy: पूर्व दिग्गज ने चुनी भारत की संभावित Playing 11, पंत-शमी को किया बाहर
Delhi Captain special edits for Kuldeep Yadav. He comeback after Injury in Champions Trophy. pic.twitter.com/AvLH5V8kl8
— Vikas Yadav (@VikasYadav66200) January 18, 2025
इंजरी के बाद वापसी कर रहे कुलदीप यादव
कुलदीप यादव को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के साथ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखा गया था। इस दौरान कुलदीप की कमर में चोट लग गई थी, जिसके चलते उनको बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से भी बाहर रहना पड़ा था। फिलहाल कुलदीप इंजरी के बाद एनसीए में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। हालांकि उनको इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना है लेकिन अब ये खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें:- 7466 रन 542 विकेट, 331 हाई-स्कोर, रणजी खेलने के लिए तैयार एक और दिग्गज भारतीय क्रिकेटर