IND vs AUS Semifinal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा। टीम इंडिया ने अभी तक इस टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं तो वहीं कंगारू टीम महज एक मैच ही पूरा खेल पाई थी। ऑस्ट्रेलिया के मैच बारिश के चलते रद्द हो गए थे। टीम इंडिया ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को हराया था। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 4 स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन में चुना था। दुबई की पिच पर अभी तक स्पिनर्स का दबदबा रहा है ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या सेमीफाइनल में रोहित 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ ही उतरने वाले हैं?
क्या 4 स्पिनर्स के साथ उतरेंगे रोहित?
भारत का आखिरी लीग मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही थी, लेकिन टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। इस मैच में 10 में से 9 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने ही चटकाए थे। जिसमें से 5 विकेट वरुण चक्रवर्ती ने हासिल किए थे।
CAPTAIN ROHIT SHARMA. 🗣️
“Dubai isn’t our home ground as well”. 🔥pic.twitter.com/5y4pEjFaGN
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 3, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के इन 5 खिलाड़ियों से है टीम इंडिया को खतरा, पहले भी दे चुके हैं गहरे जख्म
अभी तक वरुण को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन जैसे ही उनको कीवी टीम के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया उन्होंने साबित कर दिया कि वे कितने बड़े मैच विनर है। ऐसे में एक बार फिर से वरुण चक्रवर्ती खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
🚨 VARUN CHAKRAVARTHY HAS THE BEST BOWLING FIGURES FOR INDIA ON CHAMPIONS TROPHY DEBUT. 🚨 pic.twitter.com/25MX6IZWjb
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 2, 2025
क्या हर्षित राणा को मिलेगा मौका?
न्यूजीलैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। उससे पहले हर्षित को दोनों मैचों में खेलने का मौका मिला था। अब देखने वाली बात होगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले सेमीफाइनल मैच में हर्षित को मौका मिलता है या नहीं।
India having an upper hand in the Head to Head encounters. pic.twitter.com/l6H6jznF89
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 3, 2025
ये भी पढ़ें:- Video: ‘रोहित शर्मा को टीम में नहीं होना चाहिए’, TMC सांसद ने दिया बड़ा बयान