---विज्ञापन---

खेल

‘मोहम्मद शमी को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं…’, अब तेज गेंदबाज के समर्थन में उतरे हेड कोच, दिया बड़ा बयान

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी 2025-26 में तहलका मचा रहे हैं. उन्होंने उत्तराखंड और गुजरात के खिलाफ घातक गेंदबाजी से कमाल कर दिया. शमी की गेंदबाजी को लेकर हेड कोच का बयान सामने आया है. उन्होंने शमी की फिटनेस का समर्थन किया है. कोच का मानना है कि शमी को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 29, 2025 15:27

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी इन दिनों भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. उन्हें इंग्लैंड दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नजरअंदाज किया गया. इसके अलावा उन्हें एशिया कप और अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जा रही टी-20 सीरीज से भी बाहर रखा. शमी फिलहाल रणजी ट्रॉफी 2025-26 में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने अब तक बंगाल के लिए दो मैच खेले हैं और दोनों मैच में ही स्टार गेंदबाज ने कमाल किया है. अब बंगाल के हेड कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने शमी का समर्थन किया है.

शमी ने किया समर्थन

लक्ष्मी कांत शुक्ला शमी की तारीफ करते हुए का कि आप सभी ने देखा कि शमी ने कैसी गेंदबाजी की. मुझे इसमें कुछ और कहने की जरूरत नहीं है. उनके प्रदर्शन ने सब कुछ कह दिया. उनकी प्रतिबद्धता पर कोई सवाल ही नहीं है. पूरी दुनिया जानती है कि मोहम्मद शमी क्या हैं. उन्हें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है; उनकी गेंदबाजी ही सर्टिफिकेट है. वह पूरी तरह से फिट हैं.

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि हम शमी को सभी सात मैच नहीं खिला सकते, हालांकि वह लगातार कह रहे हैं कि वह फिट हैं और हर मैच खेलना चाहते हैं. जिस तरह से वह दौड़ रहे हैं वह अविश्वसनीय है. 500 विकेट लेने के बाद भी, वह शानदार लय में हैं और पूरी शांति से खेल रहे हैं.

अजीत अगरकर ने फिटनेस पर उठाए थे सवाल

इससे पहले अजीत अगरकर ने शमी की फिटनेस पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि शमी फिलहाल पूरी तरीके से फिट नहीं हैं. अगर वह फिट होते तो इंग्लैड की फ्लाइट में होते. हालांकि इसके बाद शमी ने अगरकर को कहा था कि पता नहीं उन्हें मेरी फिटनेस की जानकारी कौन देता है?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: PAK vs SA: कमबैक मैच में फुस्स हो गए बाबर आजम, बना दिया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड 

शमी ने मचाया तहलका

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में शमी ने पहला मुकाबला उत्तराखंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. इसके बाद उन्होंने दूसरे मैच में भी गुजरात के खिलाफ तहलका मचा दिया. उन्होंने दूसरे मैच की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस तरह शमी ने 2 मैच में 15 विकेट झटक लिए.

ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया की टीम हुई और मजबूत

First published on: Oct 29, 2025 03:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.