---विज्ञापन---

ENG Vs WI: मैच में बेन स्टोक्स के ‘हमशक्ल’ का वीडियो वायरल, धाकड़ ऑलराउंडर ने दी प्रतिक्रिया

Ben Stokes Doppelganger Video: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दौरान बेन स्टोक्स का हमशक्ल देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jul 22, 2024 09:22
Share :
Ben Stokes Doppelganger
Ben Stokes Doppelganger

Ben Stokes Doppelganger Video: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दो मैच जीतकर इंग्लैंड 2-0 से आगे है। सीरीज का दूसरा मुकाबला नॉटिंघम में खेला गया। इस मैच के दौरान दर्शकों को दो-दो बेन स्टोक्स देखने को मिले। ये वाकया मैच के दूसरे सत्र के दौरान देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

हमशक्ल को देखकर बेन स्टोक्स की मजेदार प्रतिक्रिया

टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के चौथे दिन मैदान में इंग्लैंड धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जैसा दिखने वाला शख्स देखा गया। जैसे कैमरा बेन स्टोक्स के इस हमशक्ल पर गया तो बड़ी स्क्रीन पर अपने जैसे दिखने वाले शख्स को देखकर स्टोक्स भी थोड़ा हैरान रह गए। जिसके बाद बेन स्टोक्स ने अपने हमशक्ल को देखकर मजेदार प्रतिक्रिया भी दी। स्टोक्स के पास बैठे पॉल कॉलिंगवुड भी इस हमशक्ल को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए। कमेंटेटर भी इस दर्शय को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

इंग्लैंड ने 241 रन से जीता मैच

दूसरे मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 416 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में ओली पोप ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। ओली पोप ने पहली पारी में 121 रन बनाए थे। जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 457 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कावेम हॉज ने पहली पारी में 120 रन बनाए थे। कावेम हॉज का ये पहला टेस्ट शतक भी था।

इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 425 रन बनाए थे। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 122 रनों की पारी खेली थी। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 143 रनों पर ढेर हो गई थी और इंग्लैंड ने मैच को 241 रनों से जीत लिया। ये मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

ये भी पढ़ें:- ENG vs WI: इंग्लैंड ने 147 साल में पहली बार किया ये कारनामा, वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि

ये भी पढ़ें:- ENG vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ रूट ने बनाया 32वां टेस्ट शतक, स्मिथ सहित इन तीन दिग्गजों की बराबरी

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Jul 22, 2024 08:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें