---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, बदल गया इस मैच का वेन्यू, जानें क्या है कारण

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले 6 अप्रैल को होने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के मैच के वेन्यू में बदलाव का फैसला लिया गया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 20, 2025 19:39

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। इसे लेकर 19 मार्च को मुंबई में बीसीसीआई ने सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के कप्तानों के साथ बैठक की। वहीं, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले शेड्यूल में बदलाव की खबर सामने आई है। 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाला मुकाबला सुरक्षा चिंताओं के कारण अब गुवाहाटी में खेला जाएगा।

इस वजह से लिया गया फैसला

केकेआर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच 6 अप्रैल को होने वाले मुकाबले का वेन्यू बदलने का फैसला रामनवमी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। कोलकाता पुलिस ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष को स्पष्ट कर दिया कि इस दिन मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करना संभव नहीं होगा।

---विज्ञापन---

कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए बयान में बताया कि रामनवमी के दिन कोलकाता में करीब 20,000 से अधिक जुलूस निकलेंगे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर पाना मुश्किल होगा। इसी कारण बीसीसीआई को इस स्थिति से अवगत करा दिया गया है और अब यह मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा।

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेगी कोलकाता नाइट राइडर्स

आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था। हालांकि, मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन न करने का फैसला कर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद टीम ने ऑक्शन में अजिंक्य रहाणे को अपने स्क्वाड में शामिल किया, जो अब आगामी सीजन में केकेआर की कप्तानी संभालेंगे। केकेआर अपना पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेलेगी।

First published on: Mar 20, 2025 07:35 PM

संबंधित खबरें