Big Cricket League: फटाफट क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। बिग क्रिकेट लीग में कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेते नजर आएंगे। हाल ही में खिलाड़ियों के ड्राफ्ट की मेजबानी मुंबई में की गई। जहां लीग कमिश्नर, दिलीप वेंगसरकर ने सभी फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ सीजन-1 की ट्रॉफी का अनावरण किया। जिसमें हर्शल गिब्स, ड्वेन स्मिथ और लेंडल सिमंस समेत 36 पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल रहे। उन्हें 6 टीमों ने चुना है। ये टूर्नामेंट 12 दिसंबर से सूरत में शुरू होगा।
इन सेलिब्रिटीज ने खरीदीं टीमें
बिग क्रिकेट लीग के उद्घाटन सत्र में रवीना टंडन, राशा थडानी और सुप्रीम कोर्ट की वकील सना रईस खान जैसी बॉलीवुड हस्तियां फ्रेंचाइजी मालिकों में शामिल हैं। ये लीग सूरत में 12 दिसंबर से शुरू होगी। लीग में 6 टीमें नॉर्दर्न चैलेंजर्स, यूपी ब्रिज स्टार्स, राजस्थान रीगल्स, एमपी टाइगर्स, मुंबई मरीन्स और सदर्न स्पार्टन्स हिस्सा लेंगी। हर टीम ने अधिकतम 18 खिलाड़ियों का स्क्वाड चुना है। जिसमें 6 पूर्व अंतरराष्ट्रीय, 6 पूर्व भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेटर और 10 स्थानीय क्रिकेटर शामिल हैं।
— Big Cricket League (@bigcricleague_) December 3, 2024
---विज्ञापन---
ये स्टार खिलाड़ी आएंगे नजर
बता दें कि बिग क्रिकेट लीग के पहले सीजन में सुरेश रैना, शिखर धवन, इरफान पठान, इमरान ताहिर, यूसुफ पठान और तिलकरत्ने दिलशान जैसे स्टार कप्तानी करते नजर आएंगे। पहली बार स्थानीय क्रिकेटरों को इन दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर को टीम ने दिया बड़ा झटका, अचानक किया बाहर
शानदार टीमें मिलीं
भारत के पूर्व कप्तान और लीग कमिश्नर दिलीप वेंगसरकर का कहना है कि स्थानीय क्रिकेटरों और पूर्व अंतरराष्ट्रीय सितारों को लाने का विचार आशाजनक है। लीग के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने कहा- बीसीएल ड्राफ्ट के सफल समापन से मुझे पहले सीजन के लिए आत्मविश्वास मिला है। फ्रेंचाइजी ने टीमों को इकट्ठा करने में शानदार काम किया है। हम अब शानदार क्रिकेट की उम्मीद कर सकते हैं। सीईओ और सह-संस्थापक अनिरुद्ध चौहान ने कहा- बीसीएल टीम ने पिछले 10-12 महीनों में देशभर में सर्वश्रेष्ठ स्थानीय प्रतिभाओं को खोजने के लिए काफी प्रयास किया है। उन्हें अब बड़े स्टार्स के साथ खेलने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल के फैन हुए एलिस्टर कुक, मिशेल स्टार्क को स्लेज करने को लेकर कही ये बात