Syed Mushtaq Ali Tournament: इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला किया है। बीसीसीआई ने नेशनल डोमेस्टिक ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से इस नियम को हटा दिया है। इसको लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि आईपीएल में रहेगा। बोर्ड ने पहले ही सभी IPL फ्रेंचाइजियों को इस बात की जानकरी दे दी है।
23 नवंबर से शुरू होगा सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट
23 नवंबर से सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट शुरू होगा। ये टूर्नामेंट 15 दिसंबर तक चलेगा। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है, “बीसीसीआई ने इस सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर रूल खत्म करने का फैसला लिया है।” हालांकि तेज गेंदबाज सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अभी भी एक ओवर में दो बाउंसर फेंक सकते हैं। बोर्ड ने बाउंसर के नियम में कोई बदलाव नहीं किया है।
🚨 Breaking: BCCI scraps Impact Player rule in domestic T20 tournament, Syed Mushtaq Ali Trophy (SMAT).
---विज्ञापन---Up next in IPL , please!
— Ragav 𝕏 (@ragav_x) October 14, 2024
जानें क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम
इस नियम में टीमें टॉस के दौरान 4 खिलाड़ियों के नाम देती हैं। टीम मैच में एक ही खिलाड़ी को यूज कर सकती हैं। टीम केवल पारी के 14वें ओवर से पहले इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग कर सकती हैं। इम्पैक्ट प्लेयर यूज करने में एक खिलाड़ी मैदान से बाहर जाता है और दूसरा खिलाड़ी मैदान में आता है। वहीं, बाहर गए खिलाड़ियों को फिर से मौका नहीं मिलता है।
The BCCI has reportedly abolished the Impact Player rule from the domestic T20 tournament, Syed Mushtaq Ali Trophy.https://t.co/O5K4TBKKZo
— Circle of Cricket (@circleofcricket) October 14, 2024
इसके अलावा अगर मैच 10 ओवर से कम का होता है तो यह नियम लागू नहीं होता है। कोई भी टीम इस नियम को मानने के लिए बाध्य नहीं होती है। हालांकि इस नियम से कई बार टीमों को फायदा होता है।
उठ रहे थे सवाल
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर सवाल उठाए थे। इन दोनों दिग्गजों ने कहा था कि इस नियम से गेम के बैलेंस पर असर पड़ता है।