Sanju Samson: संजू सैमसन ने दिसंबर में निजी कारणों से वायनाड में केरल के तीन दिवसीय विजय हजारे ट्रॉफी अभ्यास शिविर को छोड़ने का फैसला किया था। इस वजह से केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हे विजह हजारे ट्रॉफी से बाहर कर दिया था। इसी बीच सैमसन का विजय हजारे ट्रॉफी को छोड़ने का फैसला बीसीसीआई अधिकारियों और चयनकर्ताओं को पसंद नहीं आया है।
बीसीसीआई उठा सकता है ये बड़ा कदम
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई इस बात की जांच करने की योजना बना रहा है कि 16 वनडे और 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा क्यों नहीं लिया। सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए चुना गया है, जो 22 जनवरी को कोलकाता में शुरू होगी।
𝐅𝐢𝐫𝐞𝐰𝐨𝐫𝐤𝐬 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐚𝐭 𝐢𝐧𝐜𝐨𝐦𝐢𝐧𝐠! 🎆
---विज्ञापन---Watch Super Sanju in action during the #INDvENG series, starting Jan 22, LIVE on Disney+ Hotstar & Star Sports 👈#KhelAasmani #INDvENGOnJioStar #SanjuSamson pic.twitter.com/yLvD0XJpiF
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 16, 2025
बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, “चयनकर्ता और बोर्ड घरेलू क्रिकेट के महत्व को लेकर बहुत स्पष्ट हैं। पिछले साल, इशान किशन और श्रेयस अय्यर ने बिना अनुमति के घरेलू मैच न खेलने के कारण अपना कॉन्ट्रैक्ट खो दिया था। सैमसन के मामले में भी, बोर्ड और चयनकर्ताओं को कोई कारण नहीं बताया गया कि वह टूर्नामेंट क्यों नहीं खेल पाए।
2023 में खेला था आखिरी वनडे मैच
भारत के लिए अपने पिछले पांच टी20 मैचों में तीन शतक और दो शून्य रन बनाने वाले सैमसन ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेला था। उन्होंने उस मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की और छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 114 गेंदों पर 108 रन बनाए। अगर सैमसन भारतीय टीम में जगह बनाने से चूक जाते हैं, तो चैंपियंस ट्रॉफी में ध्रुव जुरेल या ईशान किशन को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है।