---विज्ञापन---

BCCI Central Contract: सरफराज खान और ध्रुव जुरेल की भी होगी कॉन्ट्रैक्ट में एंट्री, बन गया खास नियम

BCCI Central Contract Sarfaraz Khan Dhruv Jurel: बीसीसीआई ने साल 2023-24 के लिए अपना नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है। इसमें ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है। इसके अलावा कई युवा चेहरे भी शामिल हैं। सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को भी एक खास नियम से एंट्री मिल सकती है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Feb 28, 2024 19:20
Share :
BCCI Central Contract 2023-24 Sarfaraz Khan Dhruv Jurel Entry Special Rule
BCCI Central Contract 2023-24 Sarfaraz Khan, Dhruv Jurel

BCCI Central Contract Sarfaraz Khan Dhruv Jurel: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा बुधवार 28 फरवरी को अपना सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया गया है। साल 2023-24 के लिए जारी इस कॉन्ट्रैक्ट में अभी 30 खिलाड़ियों को जगह मिली है। लेकिन बीसीसीआई ने उसके अलावा भी कुछ नामों के प्रस्ताव रखे जाने की जानकारी दी है। साथ ही बोर्ड ने एक खास नियम भी बनाया है। इसके तहत सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में एंट्री मिल जाएगी। अभी तक इन दोनों खिलाड़ियों ने दो-दो टेस्ट मैच खेले हैं।

क्या है BCCI का खास नियम?

बीसीसीआई ने अपने खास नियम में बताया कि जिन खिलाड़ियों ने साल 2024 के इस ताजा कॉन्ट्रैक्ट के अंतराल में कम से कम 3 टेस्ट मैच या 8 वनडे मैच या 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, उन्हें ही इस कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिलेगी। इसके तहत श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बाहर कर दिया गया है। वहीं अपनी रिलीज में बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि सरफराज खान और ध्रुव जुरेल अगर धर्मशाला में पांचवां टेस्ट खेलते हैं तो उन्हें भी अपने आप सी ग्रेड में एंट्री मिल जाएगी। अभी सी ग्रेड में बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों को जगह दी है। इस ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ रुपए मिलते हैं।

---विज्ञापन---

इन युवा खिलाड़ियों की लगी लॉटरी

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने पहली बार कई युवा खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी है। उन खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:- रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, जीतेश शर्मा, रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, केएस भरत, मुकेश कुमार।

किसे-किसे मिली जगह?

  • ग्रेड A+ (4):- रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जड़ेजा।
  • ग्रेड A (4) :- रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या।
  • ग्रेड B (5):- सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल।
  • ग्रेड C (15):- रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार।

यह भी पढ़ें- BCCI Central Contract 2023-24: रिंकू सिंह, रजत पाटीदार समेत कई युवा खिलाड़ियों की लगी लॉटरी, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें- BCCI Central Contract: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन बाहर; रिंकू सिंह समेत कई नए चेहरे शामिल

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Feb 28, 2024 06:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें