BCCI May Boycott Asia Cup: एशिया कप को सितंबर 2025 के लिए शेड्यूल किया गया है। हालांकि, इसमें भारत के शामिल होने पर सवालिया निशान है। 24 जुलाई 2025 को ढाका, बांग्लादेश में एशिया क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग है। हालांकि, बीसीसीआई ने इस बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया है और बता दिया है कि जगह नहीं बदली गई, तो वो एशिया कप का बहिष्कार करेंगे।
BCCI का बड़ा फैसला
ANI के विपुल कश्यप के सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई ने एसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी को बता दिया है कि ढाका में अगर एशिया कप से जुड़ी बैठक हुई, तो वो टूर्नामेंट को लेकर दिए गए किसी भी तरह के समाधान को बॉयकॉट करेंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक रिश्तों में अभी तनाव है। इसी वजह से बीसीसीआई ने यह फैसला किया है।
सोर्स ने कहा, ‘एशिया कप तभी होगा, अगर ACC की मीटिंग की जगह को ढाका से बदलकर कहीं और किया जाएगा। मोहसिन नक़वी भारत पर एशिया कप के लिए बेवजह दबाव बना रहा है। उन्हें कार्यक्रम का स्थान बदलने के लिए कहा गया था लेकिन कोई जवाब नहीं आया। अगर मीटिंग ढाका में होती है, तो बीसीसीआई किसी भी तरह के समाधान का बहिष्कार करेगा।’
🚨 Asia cup can happen only if ACC meeting venue changes from Dhaka ,Mohsin Naqvi trying to assert unnecessary pressure on India for Asia Cup ,requested him for change the venue but no response,BCCI will Boycott any resolution if he goes ahead with meeting in Dhaka : Source 🚨
---विज्ञापन---— vipul kashyap (@kashyapvipul) July 19, 2025
बीसीसीआई को मिल रहा है अन्य क्रिकेट बोर्ड्स का साथ
रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका, अफगानिस्तान और ओमान ने भी ढाका में होने वाली बैठक का हिस्सा बनने से मना कर दिया है। इन सभी चीजों के बावजूद मोहसिन नक़वी ने अपना फैसला नहीं बदला है। एसीसी के नियमों के अनुसार, अगर भारत जैसा प्रमुख्य देश बैठक में शामिल नहीं होगा, तो कोई भी फैसला मान्य नहीं होगा। अगर एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष किसी अन्य जगह पर मीटिंग का आयोजन नहीं करेंगे, तो इसका साफ तौर पर कोई अर्थ नहीं होगा। बैठक में सिर्फ 5 दिन बचे हैं और ऐसे में एसीसी पर जल्द से जल्द फैसला लेने का दबाव होगा।
🚨 BCCI CAN BOYCOTT ASIA CUP. 🚨
– The BCCI will boycott the Asia Cup if PCB Chairman doesn’t change the venue of the ACC meeting from Dhaka. pic.twitter.com/bmDM8xnUVD
— Vishwajit Thakur (@ThakurVish80259) July 19, 2025
भारत के दबाव के चलते कैंसिल होगा एशिया कप?
सितंबर 2025 में एशिया कप होना है लेकिन इसी तरह से चीजें आगे बढ़ती रही, तो फिर प्रतियोगिता स्थगित हो सकती है, या रद्द भी की जा सकती है। बीसीसीआई असल में एशियन क्रिकेट काउंसिल का अहम हिस्सा है और अगर वो ही प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगे, तो चीजें खराब हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- रोहित-विराट की वापसी में होगी और देरी! इस सीरीज को लेकर BCCI का रुख साफ