Axar Patel Father: रोहित शर्मा के बाद एक और क्रिकेटर के घर में किलकारियां गूंजी हैं। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल पिता बन गए हैं। अक्षर की वाइफ ने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है। अक्षर ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने अपने बेटे की तस्वीर शेयर की है, जिसमें बेबी ब्वॉय टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ रहा है। अक्षर ने अपने बेटे का नाम हक्ष रखा है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
---विज्ञापन---
अक्षर पटेल बने पिता
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल पिता बन गए हैं। अक्षर ने अपने बेटे की एक फोटो शेयर की है, जिसमें उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन वह टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए है। अक्षर ने कैप्शन में लिखा, “वह अभी भी लेग साइड से ऑफ साइड का पता लगाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब हम इसका आपसे परिचय कराने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते हैं। वर्ल्ड आप सभी स्वागत कीजिए हक्ष पटेल का। भारतीय टीम का सबसे छोटा, पर सबसे बड़ा फैन और हमारे दिल का खास टुकड़ा।” गौरतलब है कि अक्षर से पहले हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी पिता बने थे।
अक्षर ने 7 अक्टूबर 2024 को एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उनकी वाइफ का बेबी बंप साफतौर पर दिख रहा था। अक्षर ने लिखा था कि जल्द ही एक बड़ी खुशी आने वाली है। अक्षर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है।
दिल्ली ने किया है रिटेन
अक्षर पटेल को आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन किया है। दिल्ली ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर को 16.50 करोड़ खर्च करते हुए टीम से जोड़ा रखा है। अक्षर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही खेली गई टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। हालांकि, उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। 4 मैचों में अक्षर सिर्फ 3 विकेट निकाल सके थे, जबकि बल्ले से भी वह सिर्फ 35 रन ही बना सके थे।