---विज्ञापन---

खेल

टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से खास होगा साल 2027, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा ऐलान

AUS vs ENG: टेस्ट क्रिकेट के लिए साल 2027 काफी स्पेशल होने जा रहा है, जहां क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा ऐलान कर दिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 11, 2025 13:40
Australia vs England

Australia vs England: टेस्ट क्रिकेट के लिए साल 2027 काफी स्पेशल होने जा रहा है, क्योंकि इस साल मेंस टेस्ट क्रिकेट की 150वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। इसको खास बनाने के लिए अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा ऐलान कर दिया है, जहां मार्च 2027 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में पिंक बॉल से एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

11 मार्च से शुरू होगा टेस्ट

दोनों टीमों के बीच यह स्पेशल टेस्ट 11 मार्च से 15 मार्च के बीच खेला जाएगा। यह पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टीम एमसीजी में फ्लड लाइट में टेस्ट खेलेगी, जहां 1877 में पहला टेस्ट मैच और 1977 में शताब्दी टेस्ट खेला गया था। खास बात यह है कि इन दोनों ही टेस्ट में कंगारू टीम को 45 रनों से जीत हासिल हुई थी। यह मैच 2027 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद होगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान को लेकर बड़ा अपडेट, इस खिलाड़ी का नाम आया सामने

---विज्ञापन---

‘यह एक महान आयोजन में से एक होगा’

इसका मतलब यह भी है कि 2027 इंडियन प्रीमियर लीग में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी देर से जुड़ पाएंगे। साल 2027 में आईपीएल का आयोजन 14 मार्च से 30 मई तक होने की उम्मीद है। इसको लेकर सीए के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, ‘एमसीजी में 150वीं वर्षगांठ टेस्ट महान क्रिकेट आयोजनों में से एक होगा और फ्लड लाइट में खेलना हमारे खेल की शानदार विरासत और टेस्ट क्रिकेट के आधुनिक विकास का जश्न मनाने का शानदार तरीका होगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम इसमें सुनिश्चित करना चाहेंगे कि इसे ज्यादा से ज्यादा फैंस देख पाएं। शताब्दी टेस्ट में कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले, जहां डेविड हुक्स द्वारा टोनी ग्रेग की गेंद पर लगातार पांच चौके, रिक मैककोस्कर द्वारा टूटे जबड़े के साथ बल्लेबाजी करना और डेरेक रैंडल का जुझारू शतक शामिल है। मुझे यकीन है कि 150वां टेस्ट फैंस को जिंदगी भर की यादें देकर जाएगा।’

यह भी पढ़ें: CT 2025: टीम इंडिया का एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत, फैंस का उमड़ा जनसैलाब

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 11, 2025 01:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें