---विज्ञापन---

खेल

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम का ऐलान, सीनियर टीम के एक खिलाड़ी को मिली जगह

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया ए टीम भारत का दौरा करने वाली है। इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम का ऐलान हो चुका है। सैम कोंस्टास को इस दौरे के लिए टीम में चुना गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 7, 2025 09:00
Australia Team
Australia Team

Australia A Squad: सितंबर में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम भारत का दौरा करने वाली है। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया ए टीम का ऐलान भी हो चुका है। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ए को वनडे और चार दिवसीय टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया ए के स्क्वाड में सीनियर टीम के एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया का ध्यान 2027 की शुरुआत में अगले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दौरे के लिए उभरते खिलाड़ियों को तैयार करने पर है।

---विज्ञापन---

सैम कोंस्टास को मिली जगह

सैम कोंस्टास को भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम में चुना गया है। इसके साथ ही अब इस खिलाड़ी की राह एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह बनाने के लिए काफी मुश्किल दिख रही है। सैम कोंस्टास ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस खिलाड़ी का टेस्ट डेब्यू तो शानदार रहा था, लेकिन उसके बाद सैम कोंस्टास के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली।

चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा “हमें उम्मीद है कि इन परिस्थितियों में बार-बार अनुभव प्राप्त करने से खिलाड़ियों को भविष्य में उपमहाद्वीपीय दौरों के लिए अपने खेल को सुधारने और समझ विकसित करने में मदद मिलेगी। इनमें से कई खिलाड़ियों के लिए हम उनके शॉर्ट-फॉर्म क्रिकेट के विकास में भी रुचि रखते हैं।”

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया ए टीम इस प्रकार है

चार दिवसीय टीम: जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, आरोन हार्डी, कैंपबेल केलावे, सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, लियाम स्कॉट।

वनडे टीम: कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, मैकेंजी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर संघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रैकर, विल सदरलैंड, कैलम विडलर।

First published on: Aug 07, 2025 09:00 AM

संबंधित खबरें