AUS vs PAK: लिमिटेड ओवर क्रिकेट में पाकिस्तान की किस्मत कप्तान बदलने के बाद भी नहीं बदली है। टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले वनडे मैच में 2 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इस मैच में पाकिस्तान की टीम 203 रन पर सिमट गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 185 रन के स्कोर पर 8 विकट खो दिए थे। इसके बाद कमिंस ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। इस मैच के बाद मोहम्मद रिजवान ने ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
‘ऑस्ट्रेलिया को भाग्य की वजह से मिली जीत’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद मोहम्मद रिजवान ने कहा, “इस मैच को लेकर हमने ये तय किया था कि कैसे भी हालात हो, हम मैच में लड़ने की कोशिश करेंगे। हमें ऐसा ही किया। आप इतने क्लोज मैच में कुछ नहीं कर सकते हैं। मेरी टीम ने इस मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, मैं उसे खुश हूं।”
WHAT A CATCH BY IRFAN 🔥 How can a debutant can picks up that running catch 😱
Standing ovation for Irfan Khan Niazi 🇵🇰 🫡 #PAKvsAUS #AUSvsPAK #AUSvPAKpic.twitter.com/gIWGFc9LdL
— World Sports (@worldsports__) November 4, 2024
उन्होंने आगे कहा, “मैं लगातार फील्ड में बदलाव कर रहा था, ताकि ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को शॉट खेलने में दिक्कत हो। इस मैच में भाग्य ऑस्ट्रेलिया के साथ था। इसी वजह से उन्हें जीत मिली। इस मैच में हमारी गेंदबाजी अच्छी रही। सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। पहले वनडे मैच में हारिस रऊफ लय में नजर आए।”
7 साल पहले ऑस्ट्रेलिया को दी थी मात
पाकिस्तान की टीम पहले वनडे मैच को रोमांचक जरूर बना दिया था, लेकिन वो जीत हासिल नहीं कर पाए। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसी घर में जनवरी 2017 में हराया था। इसके बाद से पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को उसी घर में नहीं हरा पाया है।
Best bowler when he wants to be.
Best batsman when he wants to be.
Best Captain when he wants to be.
Best Fielder when he wants to be.Pat Cummins, the GOAT 🐐 #AUSvPAK #AusVsPak pic.twitter.com/qw5ru2p25p
— 𝐀𝐥𝐥 𝐀𝐛𝐨𝐮𝐭 𝐀𝐮𝐬𝐭𝐫𝐚𝐥𝐢𝐚 🦘🇦🇺 (@AdvocateMessi) November 4, 2024