---विज्ञापन---

‘भाग्य की वजह से ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत’, पहले वनडे मैच में हार के बाद ये क्या बोल गए रिजवान?

AUS vs PAK: मोहम्मद रिजवान का कप्तानी में डेब्यू कुछ खास नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मैच में 2 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया है। इस मैच में हार के बाद मोहम्मद रिजवान ने एक बड़ा बयान दिया है।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Nov 4, 2024 21:57
Share :

AUS vs PAK: लिमिटेड ओवर क्रिकेट में पाकिस्तान की किस्मत कप्तान बदलने के बाद भी नहीं बदली है। टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले वनडे मैच में 2 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

इस मैच में पाकिस्तान की टीम 203 रन पर सिमट गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 185 रन के स्कोर पर 8 विकट खो दिए थे। इसके बाद कमिंस ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। इस मैच के बाद मोहम्मद रिजवान ने ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

---विज्ञापन---

‘ऑस्ट्रेलिया को भाग्य की वजह से मिली जीत’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद मोहम्मद रिजवान ने कहा, “इस मैच को लेकर हमने ये तय किया था कि कैसे भी हालात हो, हम मैच में लड़ने की कोशिश करेंगे। हमें ऐसा ही किया। आप इतने क्लोज मैच में कुछ नहीं कर सकते हैं। मेरी टीम ने इस मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, मैं उसे खुश हूं।”

 

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा, “मैं लगातार फील्ड में बदलाव कर रहा था, ताकि ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को शॉट खेलने में दिक्कत हो। इस मैच में भाग्य ऑस्ट्रेलिया के साथ था। इसी वजह से उन्हें जीत मिली। इस मैच में हमारी गेंदबाजी अच्छी रही। सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। पहले वनडे मैच में हारिस रऊफ लय में नजर आए।”

7 साल पहले ऑस्ट्रेलिया को दी थी मात

पाकिस्तान की टीम पहले वनडे मैच को रोमांचक जरूर बना दिया था, लेकिन वो जीत हासिल नहीं कर पाए। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसी घर में जनवरी 2017 में हराया था। इसके बाद से पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को उसी घर में नहीं हरा पाया है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Nov 04, 2024 09:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें