---विज्ञापन---

खेल

हैंडशेक विवाद के बाद अब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने लिया बड़ा एक्शन, जारी किए सख्त निर्देश

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान मैच के बाद कई विवादों ने जन्म लिया. भारत के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना कर दिया था, जिसके बाद ये मुद्दा पूरी दुनिया में छाया हुआ है. दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने सख्त कदम उठाए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 19, 2025 16:32

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 केवल क्रिकेट के गलियारों में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारत के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था, जिसके बाद एक नए विवाद ने जन्म लिया. पाकिस्तान ने आईसीसी से इसकी शिकायत भी की थी और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की भी मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने पाकिस्तान की मांग को खारिज कर दिया था. अब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने हैंडशेक कंट्रोवर्सी के बाद सख्त कदम उठाए हैं.

एसीसी ने जारी किए सख्त निर्देश

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भारत-पाकिस्तान मैच के बाद से जारी तनावपूर्ण स्थिति को शांत करने के लिए पत्रकारों को दिशा निर्देश जारी किए हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजनीतिक सवाल पूछने से मना कर दिया है. भारत और ओमान के बीच 19 सितंबर को मुकाबला खेला जाना है. 18 सितंबर को कुलदीप यादव ने भारतीय टीम की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अधिकारियों ने पत्रकारों से राजनीतिक सवाल पूछने से मना कर दिया था.

---विज्ञापन---

आईसीसी ने जताई नाराजगी

पाकिस्तान ने हैंडशेक कंट्रोवर्सी के बाद एशिया कप 2025 से पीछे हटने की धमकी दे दी थी. यूएई के खिलाफ मैच से एक दिन पहले पाकिस्तानी टीम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करना था. लेकिन टीम ने ये प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी. पीटीआई के अनुसार पाकिस्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने के बाद आईसीसी ने अपनी नारजगी जाहिर कि और कहा कि पाकिस्तान प्रैक्टिस के लिए मौजूद होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कैसे रद्द कर सकती है. आईसीसी के अधिकारी ने कहा कि अगर कोई संक्रामक बीमारी है या कोई टीम शोक में है तो यह समझ में आता है. लेकिन पाकिस्तान प्रेस कांफ्रेंस में शामिल क्यों नहीं हुआ.

यूएई के खिलाफ 1 घंटे देरी से शुरू हुआ मुकाबला

भारत और पाकिस्तान मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट रेफरी थी. उन्होंने ही सलमान अली आगा तक ये मैसेज पहुंचाया था कि भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाना चाहती है. ऐसे में पाकिस्तान ने एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग आईसीसी से की थी. लेकिन आईसीसी ने इस मांग को ठुकरा दिया. इसके बाद यूएई के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने इस मैच का बॉयकॉट किया. लेकिन आईसीसी के कहने के बाद मुकाबला अपने निर्धारित समय से 1 घंटा देरी से शुरू हुआ.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025, IND vs OMAN Live Streaming: कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे ये मैच, जानें संभावित प्लेइंग 11

ये भी पढ़ें: दुनिथ वेल्लालागे के पिता के निधन की खबर सुनकर भावुक हुए मोहम्मद नबी, सोशल मीडिया पर जाहिर किया दुख

First published on: Sep 19, 2025 04:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.