---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK Final: 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान, कहीं हो न जाए टीम इंडिया का खेल खराब

Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 में वैसे तो टीम इंडिया अभी तक 2 बार पाकिस्तान को हरा चुकी है, लेकिन फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा, जो टीम इंडिया से जीत छीन भी सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खास रणनीति बनाकर मैदान पर उतर सकती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 28, 2025 12:49
Asia Cup 2025 IND vs PAK Final
Asia Cup 2025 IND vs PAK Final

Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 में पिछले 3 हफ्तों के अंदर तीसरी बार टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने वाली है, लेकिन इस बार मुकाबला फाइनल का है. टीम इंडिया अब फाइनल वार करके एशिया कप 2025 के खिताब को अपने नाम करना चाहेगी. अभी दोनों मैचों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया है. हालांकि इसबार फाइनल में टीम इंडिया थोड़ा सावधान रहना चाहेगी, क्योंकि पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.

ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं खतरा

फखर जमां

पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमां का टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल में खूब बल्ला चलता है. जब 8 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था. तब फखर जमां ने भारत के खिलाफ शतक लगाया था. हालांकि इस सीजन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन फिर भी टीम इंडिया इस विस्फोटक बल्लेबाज से सावधान रहना चाहेगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK, Final मैच के लिए जारी हुए नए नियम-कानून, ये गलतियां पड़ेंगी भारी, मिलेगी कड़ी सजा

साहिबजादा फरहान

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के लिए एशिया कप 2025 शानदार रहा है. टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए पिछले 2 मैचों में साहिबजादा ने खूब रन बनाए हैं. पहले मैच में उनके बल्ले से 40 रनों की पारी निकली थी, तो वहीं दूसरे मैच में साहिबजादा ने अर्धशतक लगाते हुए 58 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है.

---विज्ञापन---

शाहीन अफरीदी

पाकिस्तान टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अभी तक एशिया कप 2025 में पाक टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. शाहीन इस टूर्नामेंट में 9 विकेट चटका चुके हैं. हालांकि अभी तक इस एशिया कप में शाहीन को टीम इंडिया के खिलाफ एक भी सफलता नहीं मिली है, लेकिन फिर भी टीम इंडिया इस गेंदबाज को हल्के में नहीं लेना चाहेगी.

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: फाइनल जीतकर कौनसी टीम होगी मालामाल? हारने वाली टीम पर भी होगी पैसों की बारिश

First published on: Sep 28, 2025 12:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.