Pakistani Footballer Tea Celebration: एशिया कप 2025 अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मैच खेले जा चुके हैं और दोनों मैचों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पटखनी दी है। दोनों ही मैचों में भारत-पाक खिलाड़ियों को बीच कोई हैंडशेक नहीं हुआ। वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों का विवादित सेलिब्रेशन सवालों के घेरे में आ गया है, जिससे पाकिस्तान की गंदी करतूत की हर को आलोचना कर रहा है। वहीं क्रिकेट मैदान के बाद अब फुटबॉल मैदान पर भी पाकिस्तानी खिलाड़ी का टीम इंडिया के खिलाफ विवादित सेलिब्रेशन देखने को मिला, जिस पर काफी बहस छिड़ी हुई है।
फुटबॉल के मैदान पर पाक खिलाड़ी का विवादित सेलिब्रेशन
बीते दिन रेसकोर्स इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की अंडर-17 टीमों के बीच एक फुटबॉल मैच खेला गया। इस मैच में गोल करने के बाद पाकिस्तान के मुहम्मद अब्दुल्ला ने ऐसा सेलिब्रेशन किया, जिसपर बहस छिड़ गई है। दरअसल गोल करने के बाद मुहम्मद अब्दुल्ला जमीन पर बैठकर चाय पीने जैसा सेलिब्रेशन करने लगे थे। कई लोग अब इस हरकत को भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन से जोड़कर देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: ‘गन सेलिब्रेशन’ के बाद इरफान पठान का तीखा वार, पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर जमकर फूटा गुस्सा
दरअसल साल 2019 में अभिनंदन का जहाड पाकिस्तान की सीमा में क्रैश हो गया था, जिसके बाद उनको पाकिस्तानी सेना द्वारा पकड़ लिया गया था और तब अभिनंदन को पाकिस्तान में चाय पीते हुए दिखाया गया था। हालांकि बाद में पाकिस्तान को उन्हें छोड़ना पड़ा था। सोशल मीडिया पर अब इस पाकिस्तान फुटबॉलर के इस सेलिब्रेशन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
“The Tea was fantastic” celebration in Pakistan vs India U17 football match 🙈pic.twitter.com/3SpVf4fTa7
— I b r a h e e m (@Ibraheeeeem92) September 22, 2025
हारिस रऊफ ने भी किया था विवादित इशारा
एशिया कप 2025 में सुपर-4 का दूसरा मैच 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया था। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी गरमागरमी देखने को मिली थी। मैच को दौरान पहले हारिस रऊफ भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से भिड़ते हुए नजर आए थे तो वहीं बाद नें बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करने के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के सामने 0-6 का इशारा किया था। हारिस का ये इशारा भारत-पाक के बीच बॉर्डर पर हुई एक पुरानी घटना की तरफ था। उनके इस सेलिब्रेशन के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने हारिस को जमकर लताड़ा था।
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: ‘उन्हें IPL में भी अंपायरिंग करनी है’, हार से बौखलाए शाहिद अफरीदी, लगा दिए चीटिंग के आरोप!