---विज्ञापन---

पंजाब के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 35 गेंदों में बनाया शतक, तोड़ा युसुफ पठान का 14 साल पुराना रिकॉर्ड

Anmolpreet Singh: पंजाब के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने तीसरा सबसे तेज लिस्ट ए शतक बना दिया है।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Dec 21, 2024 16:39
Share :

Anmolpreet Singh: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में पंजाब के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 35 गेंदों में शतक ठोक दिया। इसी के साथ वो लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। यूसुफ पठान ने 2010 में महाराष्ट्र के खिलाफ बड़ौदा के लिए 40 गेंदों में शतक बनाया था।

खेली 115 रन की विस्फोटक पारी

अनमोलप्रीत ने 45 गेंदों पर 115 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौकों और 9 छक्के लगाए। अनमोलप्रीत का ये शतक लिस्ट-ए इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक है। वो केवल ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर मैकगर्क और साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स से पीछे हैं।

---विज्ञापन---

 

लिस्ट ए क्रिकेट में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज शतक

29 जेक फ्रेजर-मैकगर्क (125) 2023
31 एबी डिविलियर्स (149) 2015
35 अनमोलप्रीत सिंह (115*) 2024
36 कोरी एंडरसन (131*) 2014
36 ग्राहम रोज (110) 1990

वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चुके अनमोलप्रीत

अनमोलप्रीत सिंह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 6 गेंदों से चूक गए। ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2023 में मार्श कप टूर्नामेंट में तस्मानिया के खिलाफ साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए केवल 29 गेंदों में ही शतक बना दिया था। बता दें कि अनमोलप्रीत IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे हैं।

पंजाब ने हासिल की जीत

इस टूनामेंट के पहले मैच में पंजाब को जीतने के लिए 165 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे पंजाब ने केवल 12. 5 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। पंजाब ने अरुणाचल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Dec 21, 2024 04:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें