Angkrish Raghuvanshi KKR vs SRH: ईडन गार्डन्स के मैदान पर 20 साल का युवा बैटर केकेआर की लाज बचा गया। 16 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रही कोलकाता की पारी को इस बल्लेबाज ने ना सिर्फ संभाला, बल्कि कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली। नाम है अंगकृष रघुवंशी। रघुवंशी ने आईपीएल में वो कारनामा करके दिखाया, जो उन्होंने पिछले साल ठीक 3 अप्रैल की तारीख को किया था। रघुवंशी ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान अंगकृष ने 156 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 5 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जमाए।
365 दिन बाद रघुवंशी ने दोहराया कारनामा
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। क्विंटन डिकॉक को महज एक रन के स्कोर पर पैट कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, सुनील नरेन को मोहम्मद शमी ने 7 रन के स्कोर पर चलता किया। 16 रन पर दो विकेट गंवा चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी को कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने बखूबी अंदाज में संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए मिलकर 81 रन जोड़े। रहाणे ने 27 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 38 रन ठोके।
A 𝙆𝙣𝙞𝙜𝙝𝙩’𝙨 Fight 💪
Angkrish Raghuvanshi produces an attractive knock under pressure to bring up his 2⃣nd #TATAIPL 5⃣0⃣👏
---विज्ञापन---Updates ▶ https://t.co/jahSPzcGIU#KKRvSRH | @KKRiders | @angkrish10 pic.twitter.com/zP6b5ZTBjg
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
हालांकि, असली महफिल 20 साल के बैटर रघुवंशी ने लूटी। अंगकृष ने 32 गेंदों में 50 रन की धांसू पारी खेली। आईपीएल में केकेआर के यंग बैटर के बल्ले से निकला यह दूसरा अर्धशतक है। गौर करने वाली बात यह है कि रघुवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला अर्धशतक भी 3 अप्रैल को ही बनाया था। यानी ठीक 365 दिन बाद अंगकृष के बल्ले से दूसरी फिफ्टी निकली।
केकेआर ने किया था रिटेन
अंगकृष रघुवंशी को आईपीएल 2025 से पहले केकेआर ने रिटेन किया था। रघुवंशी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 करोड़ रुपये में अपनी टीम में बनाए रखा था। युवा बल्लेबाज के लिए पिछला सीजन कमाल का गुजरा था। 10 मैचों में रघुवंशी ने 155 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 163 रन ठोके थे। अहम बात यह थी कि हर मुश्किल के वक्त में अंगकृष का बल्ला पिछले सीजन भी जमकर चला था।