Rohit Sharma Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे विश्व कप 2027 खेलेंगे या नहीं? ये एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब केवल भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया के फैंस जानना चाहते हैं. भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित और विराट के भविष्य पर बात की है. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए बताया कि रोहित और विराट वनडे विश्व कप खेलेंगे या नहीं. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों की तारीफ भी की है.
रोहित-विराट पर क्या बोले अगरकर?
अजीत अगरकर ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल हैं और लंबे समय से बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं. यह किसी एक खिलाड़ी को केंद्र में लाने का मंच नहीं है. हमारा ध्यान पूरी टीम और उसके सामूहिक लक्ष्य पर होना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: लाहौर टेस्ट में भारी लापरवाही, पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में घुसा अंजान शख्स, देखें VIDEO
दो साल बाद क्या स्थिति होगी, यह कोई नहीं जानता. तो सिर्फ इन दो खिलाड़ियों पर क्यों फोकस किया जाए? टीम में और भी कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं.
वे अब किसी ट्रायल पर नहीं हैं. उन्होंने पहले ही अपने प्रदर्शन से सब कुछ साबित कर दिया है. चाहे वह ट्रॉफी जीतना हो या रनों का अंबार लगाना. ऐसा नहीं है कि अगर वे इस सीरीज में रन नहीं बनाते तो टीम से बाहर हो जाएंगे, या अगर वे तीन शतक जड़ दें तो 2027 की जगह पक्की हो जाएगा. फिलहाल, यह सब भविष्य की बात है. देखते हैं कि आने वाले समय में चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी की नजरें
अगरकर के बयान से साफ हो गया कि रोहित और विराट के लिए वनडे विश्व कप 2027 में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज ट्रायल नहीं है. दोनों महान खिलाड़ी हैं. लेकिन अभी वनडे विश्व कप 2027 में लगभग 2 साल बचे हुए हैं.
बहरहाल, विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. दोनों खिलाड़ी ने भारत के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था. अब लगभग 7 महीने बाद दोनों मैदान पर वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: लाहौर टेस्ट में भारी लापरवाही, पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में घुसा अंजान शख्स, देखें VIDEO