IPL 2025 KKR vs RCB: आईपीएल 2025 सीजन-18 का शानदार आगाज हो चुका है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। पहले मैच में रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी को शानदार जीत हासिल हुई। आरसीबी की तरफ से मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। वहीं पहले मैच मिली हार के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर कहां टीम से चूक हो गई।
हार के बाद क्या बोले रहाणे?
आरसीबी से मिली हार के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया “मुझे लगा कि हम 13वें ओवर तक अच्छा खेल रहे थे, लेकिन 2-3 विकेट गिरने से हमारी लय बदल गई। उसके बाद बल्लेबाजों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। जब मैं और वेंकी बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हम चर्चा कर रहे थे कि 200-210 का स्कोर हासिल किया जा सकता है, लेकिन उन विकेटों ने हमारी लय बदल दी।”
Ajinkya Rahane press conference:
It’s hard to pin point a certain things. This a first game. As a team, we did really well in the few areas. RCB bowled really well. First three overs were really good. It didn’t work out for us. I hope you all enjoyed my batting. pic.twitter.com/RKQbM6GPrZ
---विज्ञापन---— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) March 22, 2025
RCB ने पावरप्ले में अच्छा खेल दिखाया
आगे रहाणे ने बताया “थोड़ी ओस थी, लेकिन उन्होंने बल्ले से बहुत अच्छा पावरप्ले खेला। यह औसत से कम था। हम 200+ के स्कोर की उम्मीद कर रहे थे। हम इस खेल के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचना चाहते, लेकिन साथ ही कुछ क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।”
The Curvv Super Striker of the Match between Kolkata Knight Riders & Royal Challengers Bengaluru goes to Rajat Patidar #TATAIPL | #KKRvRCB | #CurvvSuperStriker | @TataMotors_Cars pic.twitter.com/MQQeWR7EKD
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
7 विकेट से मिली हार
इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। केकेआर की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली थी। जिसके बाद आरसीबी ने इस लक्ष्य को 16.2 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था। आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने नाबाद 59 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: अजिंक्य रहाणे ने रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी