Dream 11: बीसीसीआई और ड्रीम 11 के बीच करार खत्म हो गया है। साल 2023 में ड्रीम 11 और बीसीसीआई के बीच जर्सी स्पॉन्सर के लिए 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट हुआ था। लेकिन समय से लगभग 6 महीने पहले ही ये डील खत्म हो गई, क्योंकि केंद्र सरकार ऑनलाइन गेमिंग संशोधन 2025 लेकर आई है। ये बिल लोकसभा के अलावा राज्यसभा से भी पास हो गया है। राष्ट्रपति ने बिल को मंजूरी भी दे दी है। अब इस संशोधन के जरिए ऑनलाइन गेमिंग ऐप अपने यूजर्स के साथ पैसों की लेन देन नहीं कर पाएंगे। ऐसे में ड्रीम 11 को भी बड़ा झटका लगा है।
अब इन 5 आईपीएल फ्रेंचाइजियों को भी लग सकता है बड़ा झटका
दरअसल, ड्रीम 11 आईपीएल की 5 फ्रेंचाइजियों को जर्सी स्पॉन्सर करती है। इनमें पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपरजाइंट्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस शामिल हैं। आईपीएल 2025 में इन सभी टीमों की टी-शर्ट पर ड्रीम 11 का नाम लिखा हुआ था। ड्रीम 11 ने इन फ्रेंचाइजियों के साथ करोड़ों रुपये की डील की थी। अब माना जा रहा है कि बीसीसीआई के बाद ड्रीम 11 अब इन फ्रेंचाइजियों के साथ भी करार खत्म कर सकती है। ऐसे में इन 5 फ्रेंचाइजियों को भी आगामी सीजन से पहले तैयार रहना होगा।
नए स्पॉन्सर की तलाश में बीसीसीआई
ड्रीम इलेवन के साथ करार खत्म होने के बाद अब बीसीसीआई नए स्पॉन्सर की तलाश कर रही है। एशिया कप से पहले टीम इंडिया को कोई स्पॉन्सर मिलना मुश्किल लग रहा है। रिपोर्ट्स के मानें तो ड्रीम इलेवन के बाद बीसीसीआई की कई बड़ी कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है। ऐसे में ऐशिया कप में भारतीय टीम बिना किसी स्पॉन्सर वाली जर्सी के साथ ही मैदान पर उतर सकती है। क्योंकि एशिया कप से पहले फिलहाल बीसीसीआई की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।










