Rohit Sharma and Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत के लिए टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया। दोनों दिग्गज खिलाड़ी अब भारत के लिए टेस्ट में प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे। आईपीएल 2025 के बीच में दोनों ने बड़ा फैसला लेते हुए टेस्ट से दूरी बनाई। हालांकि रोहित और विराट भारत के लिए वनडे मैच खेलना जारी रखेंगे। आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस साल कितने वनडे मैच भारत के लिए खेलेंगे?
रोहित और विराट वनडे में मचाएंगे धमाल
रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी-20 में भाग नहीं लेंगे। अब दोनों का जलवा वनडे में दिखेगा। टेस्ट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए पहली बार उतरेंगे, जिसका आगाज 17 अगस्त से होगा। इस सीरीज का आखिरी वनडे मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा।
बांग्लादेश दौरे के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे। सीरीज का पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला जाना है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने वाली है। जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 दिसंबर को खेला जाना है। अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली इन तीनों वनडे सीरीज में हिस्सा लेते हैं तो दोनों खिलाड़ी रिटायरमेंट के बाद साल 2025 में 9 वनडे मैच खेल सकते हैं।
रोहित-विराट की खलेगी कमी
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेकर भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया है। टीम इंडिया आईपीएल 2025 के बाद से ही इंग्लैंड का दौरा करने वाली है, जहां पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में इस सीरीज में रोहित और विराट की कमी खलेगी। कई अरसे बाद ये पहला मौका होगा जब भारतीय टीम विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टेस्ट सीरीज में भाग लेगी।