IPL 2025: एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सफर इस साल के आईपीएल में अब लगभग खत्म हो गया है। टीम को टूर्नामेंट में अभी चार मैच और खेलने हैं, लेकिन अगर चेन्नई ये चारों मैच जीत भी ले, तब भी वो टॉप-4 में नहीं पहुंच पाएगी। अब चेन्नई की टीम सिर्फ बाकी के मैच पूरे करने के लिए मैदान पर उतरेगी।
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर पांच बार आईपीएल जीतने वाली इतनी मजबूत टीम इस बार इतनी पीछे कैसे रह गई? कहां गलती हुई? और कौन-कौन से खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हें बड़ी रकम देकर खरीदा गया, लेकिन उन्होंने मैदान पर बहुत खराब प्रदर्शन किया और टीम को निराश किया।
जानें क्या हुई चेन्नई से गलती
असल में चेन्नई की इस हालत की कहानी तो पिछले साल ही शुरू हो गई थी, जब मेगा ऑक्शन हुआ था। टीम ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था जो ज्यादा काम के नहीं थे। फिर जब ऑक्शन की बारी आई तो भी टीम ने कुछ गलत फैसले लिए। उन्होंने ऐसे खिलाड़ियों पर पैसा लगाया जो मैदान पर बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए।
चेन्नई ने एमएस धोनी के अलावा चार और खिलाड़ियों को रिटेन किया था। धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया, जो ठीक था। लेकिन बाकी खिलाड़ियों पर बहुत मोटी रकम खर्च की गई। टीम ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया। उन्होंने शुरुआती कुछ मैच खेले, लेकिन कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके। बीच सीजन में वे चोटिल होकर बाहर हो गए और जब तक वे लौटे, तब तक टीम का हाल काफी खराब हो चुका था। इसके बाद धोनी को दोबारा कप्तानी संभालनी पड़ी। इसी तरह रवींद्र जडेजा पर भी 18 करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन वे भी कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके।
इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज
अगले साल का आईपीएल अभी दूर है और यह तय करने में भी वक्त है कि टीमें किस खिलाड़ी को रिटेन करेंगी और किसे रिलीज करेंगी। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई की टीम शायद शिवम दुबे और महीश पथिराना को अपने साथ बनाए रखने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाएगी।
इसके अलावा एक और नाम है-रविचंद्रन अश्विन का। उन्होंने इस साल अब तक 7 मैच खेले हैं और सिर्फ 5 विकेट ही ले पाए हैं। वैसे तो अश्विन एक ऑलराउंडर हैं, लेकिन उनके बल्ले से भी खास रन नहीं निकले। अब चूंकि अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, तो यह भी सवाल उठता है कि अगले साल तक वे कितने फिट रहेंगे। इसलिए टीम शायद उन्हें भी रिलीज कर सकती है।