---विज्ञापन---

टेंशन में आया साउथ अफ्रीका का खेमा, Champions Trophy 2025 से पहले एक और स्टार प्लेयर हुआ चोटिल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले साउथ अफ्रीका की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एनरिक नॉर्टजे के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब टीम का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Jan 17, 2025 11:44
Share :
South Africa Cricket Team

Gerald Coetzee Injury: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले साउथ अफ्रीका की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एनरिक नॉर्टजे के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब गेराल्ड कोएत्जे भी चोटिल हो गए हैं। कोएत्जे हेमस्ट्रिंग की इंजरी से जूझ रहे हैं। माना जा रहा था कि नॉर्टजे की जगह पर कोएत्जे को प्रोटियाज टीम के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा। हालांकि, युवा फास्ट बॉलर की चोट ने अब टीम की टेंशन को और बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि नॉर्टजे बैक इंजरी की वजह से अगले महीने वाले मेगा इवेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

---विज्ञापन---

कोएत्जे की इंजरी ने बढ़ाई टेंशन

एनरिक नॉर्टजे के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के झटके से अभी साउथ अफ्रीका की टीम उबर भी नहीं सकी थी कि कोएत्जे की इंजरी ने टेंशन को दोगुना कर दिया है। कोएत्जे हेमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं और वह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं यह कहना बड़ा मुश्किल है। माना जा रहा था कि नॉर्टजे की रिप्लेसमेंट के तौर पर कोएत्जे को टीम में शामिल करने की तैयारी थी। साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज का प्रदर्शन भारत की धरती पर खेले गए वनडे विश्व कप में कमाल का रहा था। रफ्तार के साथ-साथ अपनी अच्छी लाइन एंड लेंथ के बूते कोएत्जे ने खूब वाहवाही बटोरी थी।

ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका

चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका को ग्रुप-बी में रखा गया है। टीम अपने अभियान का आगाज 21 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी। इसके बाद प्रोटियाज टीम 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ती हुई नजर आएगी। वहीं, ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में टीम का आमना-सामना इंग्लैंड के साथ 1 मार्च को होगा। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका ने फाइनल तक का सफर तय किया था। खिताबी मुकाबले में प्रोटियाज टीम काफी मजबूत स्थिति में थी, लेकिन अंत में लगातार गुच्छों में विकेट गंवाने के चलते टीम के हाथ से विश्व कप की ट्रॉफी फिसल गई थी।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Jan 17, 2025 11:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें