---विज्ञापन---

AUS vs PAK: एडम जम्पा के आगे चारों खाने चित बाबर आजम, घूमती गेंद ने उड़ाए पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज के होश

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में बाबर आजम बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। बाबर एक बार अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 4, 2024 11:21
Share :
Babar Azam

Babar Azam AUS vs PAK: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। 20 ओवर के खेल में ही मेहमान टीम के चार धाकड़ बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे बाबर आजम एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे। बाबर एडम जम्पा की घूमती गेंद के आगे चारों खाने चित हो गए। अब्दुला शफीक और सैम आयूब भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सस्ते में पवेलियन लौटे।

जम्पा ने उड़ाए बाबर के होश

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सैम आयूब को महज एक रन के स्कोर पर मिचेल स्टार्क ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद बाबर को तीसरे ही ओवर में क्रीज पर उतरना पड़ा। बाबर ने अपनी पारी का आगाज शानदार अंदाज में किया और अच्छी लय में दिखाई दिए। बाबर के बल्ले से गेंद अच्छी तरह से मिडिल भी हो रही थी। 43 गेंदों का सामना करते हुए बाबर 37 रन बना चुके थे और क्रीज पर सेट नजर आ रहे थे।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के बल्ले पर लगाम लगाने के लिए पैट कमिंस ने गेंद एडम जम्पा के हाथों में थमाई। जम्पा कैप्टन के भरोसे पर एकदम खरे उतरे। 18वें ओवर में जम्पा की घूमती गेंद के खिलाफ बाबर पूरी तरह से गच्चा खा गए। जम्पा की गेंद उम्मीद के मुताबिक थोड़ा ज्यादा नीचे रही, जिसके चलते बाबर बॉल की लाइन को समझने में नाकाम रहे।

बाबर का फ्लॉप शो जारी

बाबर आजम का फ्लॉप शो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भी जारी रहा। बाबर के लिए साल 2024 बल्ले से किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। बाबर इस साल एक भी शतक नहीं जड़ सके हैं। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज ने एक फिफ्टी तक नहीं जमाई है। साल 2023 में भी क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में बाबर के बल्ले से कोई शतक या अर्धशतक नहीं निकल सका था। बाबर लगभग एक साल बाद वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरे थे, लेकिन वह बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Nov 04, 2024 11:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें