Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. एशिया कप 2025 में धमाल मचाने के बाद अब अभिषेक शर्मा को बड़ा इनाम मिला है. आईसीसी ने इसका ऐलान भी कर दिया है. द सितंबर के लिए आईसीसी ने अभिषेक को प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा है.
स्मृति मंधाना ने भी गाड़ा झंडा
अभिषेक के अलावा स्मृति मंधाना को महिला वर्ग के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब मिला है. उन्होंने भी सितंबर में शानदार बल्लेबाजी की थी. खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी.
अभिषेक और मंधाना ने क्या कहा
आईसीसी पुरस्कार जीतना बहुत अच्छा लग रहा है और मुझे खुशी है कि यह पुरस्कार मुझे कुछ महत्वपूर्ण मैचों के लिए मिला है, जिनमें मैं जीत में मदद कर सका.
मुझे उस टीम का हिस्सा होने पर गर्व है जो सबसे कठिन परिस्थितियों में भी जीत हासिल कर सकती है. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हमारा हालिया रिकॉर्ड हमारी उत्कृष्ट टीम संस्कृति और सकारात्मक सोच को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें:-PAK W vs ENG W: खराब निकल गई पाकिस्तान की किस्मत, पॉइंट्स टेबल में हो गया बहुत बड़ा खेला
वहीं मंधाना ने कहा कि सितंबर 2025 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ का पुरस्कार पाकर मैं सचमुच सम्मानित महसूस कर रही हूं. इस तरह का सम्मान मुझे एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ने और विकसित होने के लिए प्रेरित करता है.
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में खेले गए 7 मैच में कमाल किया था. उन्होंने 44.85 की औसत के साथ 314 रन बनाए थे. उन्होंने 3 अर्धशतक भी अपने नाम किया था. वहीं मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में 125, 117 और 58 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें:-W, W, W, W… 4-5, क्रिकेट में दिखा फुटबॉल वाला स्कोर! लगातार 4 बल्लेबाज डक पर आउट