BCCI central contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही अपने नए केंद्रीय अनुबंध का ऐलान करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2025 के दौरान ही बोर्ड अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करेगी। आमतौर पर बोर्ड हर साल जनवरी-फरवरी में ही ऐलान करती है। लेकिन फिलहाल अब तक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान नहीं हुआ है। नए कॉन्टैक्ट में 3 युवा खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है, जिन्होंने अपने खेल से खासा प्रभावित किया है।
इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
माना जा रहा है कि इस बार नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कई खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो जाएगा, जबकि कई नए चेहरों को अनुबंध में शामिल किया जाएगा। अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी और हर्षित राणा को नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिल सकती है। इन खिलाड़ियों ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। अभिषेक ने भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में अपने बल्ले से रंग जमाया था, जबकि नितीश रेड्डी ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत के लिए सेंचुरी बनाकर अपना हुनर दुनिया के सामने दिखाया था। इसके अलावा हर्षित भी भारत के लिए लगातार अच्छा कर रहे हैं। इस लिहाज से तीनों खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी
साल 2024 में श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने अपने केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से कमाल कर दिया। उन्होंने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार बल्लेबाजी की। इसके अलावा दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी मैच में भी शानदार प्रदर्शन कर अपना दावा टीम इंडिया के लिए ठोक दिया है। माना जा रहा है कि अय्यर की वापसी भी अब केंद्रीय अनुबंध में हो सकती है।