---विज्ञापन---

खेल

आकिब जावेद के बाद ये दिग्गज बन सकता है पाकिस्तान का कोच, रह चुका है RCB का क्रिकेट डायरेक्टर

Pakistan Cricket Team:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) फिलहाल अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए एक स्थायी कोच की तलाश कर रहा है। टीम के अंतरिम कोच आकिब जावेद का कॉन्ट्रैक्ट फरवरी में खत्म हो गया था।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 22, 2025 16:13

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) फिलहाल अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए एक स्थायी कोच की तलाश कर रहा है। टीम के अंतरिम कोच आकिब जावेद का कॉन्ट्रैक्ट फरवरी में खत्म हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी इस्लामाबाद यूनाइटेड के कोच माइक हेसन को नया हेड कोच बनाने की तैयारी कर रहा है। माइक हेसन के पास कोचिंग का काफी अनुभव है। उन्होंने 2012 से 2018 तक न्यूजीलैंड की टीम को कोच किया था और 2015 वर्ल्ड कप में टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कोचिंग भी की है।

PSL में भी कर रहे हैं कोचिंग

इस समय 50 साल के माइक हेसन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) में इस्लामाबाद यूनाइटेड के हेड कोच हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें पाकिस्तानी क्रिकेट की अच्छी समझ और बेहतरीन रणनीतियों की वजह से एक मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है।

---विज्ञापन---

पीसीबी की कोच की तलाश तब तेज हो गई जब चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद आकिब जावेद का कार्यकाल खत्म हो गया। पहले सकलैन मुश्ताक का नाम भी सामने आया था, लेकिन माइक हेसन का अनुभव और 2019 व 2024 में पीसीबी की उनसे पहले की रुचि के चलते उनका नाम सबसे आगे चल रहा है।

जल्द हो सकता है ऐलान

माइक हेसन ने हालांकि इससे पहले अपने दूसरे कामों की वजह से ऐसे प्रस्ताव ठुकरा दिए थे, इसलिए इस बार भी उनकी उपलब्धता को लेकर संदेह बना हुआ है। पीसीबी चाहता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 मार्च, 2026 से शुरू होने वाली वनडे और टी20 सीरीज से पहले कोच की नियुक्ति पक्की कर ली जाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेसन ने अब तक इस बारे में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि पीसीबी जल्द ही उनसे औपचारिक बातचीत करेगा।

---विज्ञापन---
First published on: Apr 22, 2025 04:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें